कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बंजार क्षेत्र के एक छोटे से गांव से एक मां और बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई हैं। मां-बेटी के लापता हो जाने से क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई है।
मां-बेटी हुई लापता
बताया जा रहा है कि महिला और उसकी बेटी पिछले कुछ दिनों से घर से लापता हैं और उनका कहीं कोई पता नहीं चल पा रहा है। मामले में महिला के पति ने उसकी पत्नी और बेटी के लापता होने की शिकायत बंजार पुलिस थाने में दर्ज करवाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में कल यहां होगा पूर्व सैनिक भर्ती मेला, भरे जाएंगे इतने पद
पिछले कई दिनों से नहीं लौटीं घर
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी पिछले कई दिनों से घर से लापता हैं। उसने रिश्तेदारों, दोस्तों और अन्य करीबी लोगों के यहां दोनों को ढूंढने का काफी प्रयास किया। मगर दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं मिल पाया है। दोनों के लापता हो जाने से परिवार और स्थानीय लोग चिंता में हैं।
ग्रामीण कर रहे पीड़ित की मदद
आपको बता दें कि मां-बेटी के अचानक लापता हो जाने से पूरा गांव हिल गया है। ग्रामीण इस मुश्किल घड़ी में व्यक्ति का पूरा सहयोग कर रहे हैं। ग्रामीणों द्वारा एकजुट होकर मुद्दे पर चर्चा की जा रहा है और संभावित सुराग को साझा किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस स्टेंड की तरफ जा रहा था युवक, सड़क पार करते टेंपो ने कुचला
दोनों की तलाश में जुटी पुलिस
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि लापता महिला और उसकी बेटी की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस टीम द्वारा आसपास के क्षेत्रों में दोनों की तलाश की जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि अगर किसी को भी दोनों के बारे में कोई जानकारी मिले तो वो तुरंत पुलिस से संपर्क करे।