कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां इंदौरा बस स्टैंड के पास एक ही घर के सदस्यों पर कुछ अज्ञात लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया है।
वारदात के समय इलाके की लाइट बंद थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावार अपने हथियार वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए हैं। हमले में इंदौरा निवासी राजेश वर्मा और उनकी पत्नी शैली वर्मा घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: महिला के नाम खुलवाया बैंक अकाउंट और ले लिया 25 लाख का लोन
टहलने गई थी मां-बेटी
बताया जा रहा है कि वारदात के वक्त शैली अपनी बेटी के साथ टहल रही थी। इसी बीच कुछ अज्ञात लोगों ने शैली के गले पर दराट और कनपटी पर पिस्तौल रख दी। जिसे देखकर उसकी बेटी चिल्लाई तो राजेश दौड़ता हुआ बाहर आया।
तेजधार हथियारों से हमला
इस दौरान वहां मौजूद चार-पांच अज्ञात लोगों ने तेज हथियारों से सभी सदस्यों पर हमला कर दिया। वारदात में राजेश के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। जबकि, शैली को भी मामूली चोटें आई हैं। फिलहाल, दोनों घायल अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
यह भी पढ़ें : हिमाचल वासी ध्यान दें: OTP बताओगे तभी मिलेगा राशन, जानें नई व्यवस्था की डिटेल
वारदात के बाद से फरार हमलावर
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए DSP विशाल वर्मा ने बताया कि पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच में जुटी हुई है। पुलिस टीम को मौके पर से दराट मिला है। मगर पिस्तौल अभी तक नहीं मिली है और ना ही हमलावरों का कुछ पता चल पाया है।
हिमाचल की ये दो बड़ी खबरें भी पढ़ें
हिमाचल में एक दुकानदार ने 11 स्कूली बच्चियों का किया यौन शोषण
हिमाचल की राजधानी शिमला से एक दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार ने एक दो नहीं बल्कि 11 स्कूली बच्चियों का यौन शोषण किया है। यह शख्स स्कूल के साथ ही दुकान करता था और उसकी दुकान में आने वाली बच्चियों को बहला फुसला कर वह उनका यौन शोषण करता था। यौन शोषण का शिकार हुई सभी बच्चियां 7वीं से 11वीं कक्षा की छात्राएं हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पानी का टैंकर चला रहे चालक ने कुचल दी मासूम बच्ची
हिमाचल के ऊना जिला में एक टैंकर चालक ने एक मासूम बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया। बच्ची का सिर टैंकर के टायर के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। बच्ची की मौत से उसके माता पिता को गहरा सदमा लगा है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें