कांगड़ा। हिमाचल में सोने चांदी के साथ साथ पैसों की चोरी की खबरें तो आए दिन सुनने को मिलती हैं, लेकिन आज हम आपको एक गाय की चोरी होने की खबर बताने जा रहे हैं। बड़ी बात यह है कि इस गाय की चोरी करने के लिए एक मां अपने बेटों के साथ आई थी और गाय की चोरी करते हुए पकड़ी गई।
मामला कांगड़ा जिला से सामने आया है। यह खबर इसलिए भी अचंभित करने वाली है, क्योंकि एक मां जहां अपने बच्चों को अकसर अच्छे संस्कार देने का प्रयास करती है, लेकिन इस घटना में एक मां अपने बच्चों को चोरी के रास्ते पर ले जा रही है।
चरागाह से गाय चोरी करते पकड़े आरोपी
दरअसल रक्कड़ कॉलोनी के दो स्थानीय निवासी केसर सिंह और लखबीर सिंह शनिवार शाम को रोज़ की तरह अपनी गायों को चराने के लिए गांव की चरागाह लेकर गये थे। वहीं केसर को कुछ काम की वजह से जाना पड़ा तो लखबीर गायों की रखवाली करने लगा गया। इसी दौरान लखबीर ने देखा कि कुछ लोग गायों को गाड़ी में लोड करके भागने की कोशिश कर रहे हैं।
मां अपने बेटों के साथ चोरी करती थी गायें
इन चोरो में एक महिला भी शामिल थी। यह देख लखबीर ने शोर मचा दिया और वहां मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से चोरों को रोक लिया गया और तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में लव जिहाद: 16 वर्षीय हिंदू लड़की को पत्नी बनाकर घर ले गया मुस्लिम युवक
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि चोरों के बीच मां और बेटों का रिश्ता है। यह लोग इससे पहले भी कई जगहों से मवेशियों की चोरी कर चुके हैं।
अब तक कई पशुओं की कर चुके हैं चोरी
आरोपियों ने बताया कि चोरी की इन वारदातों में उनका साथ पास ही के एक गांव का बलराम सिंह देता है। आज भी वह काफी देर से गायों की चोरी करने के इरादे से गांव के आसपास गाड़ी लेकर घूम रहे थे।
यह भी पढ़ें: भेड़ पालक पिता का बेटा बना असिस्टेंट प्रोफेसर : गरीबी में संघर्ष से चमकाया नाम
आरोपियों की पहचान सुलिन्द्रा देवी और उसके आरोपी बेटों कि पहचान विक्रमजीत सिंह और सुनील कुमार के रूप में हुई है। जो समूर खुर्द के रहने वाले हैं और इस चोरी में इनका साथ गाड़ी चालक बलराम सिंह ने दिया है। जो बरनोह गांव का रहने वाला है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले कि पुष्टि करते हुए पुलिस ने कहा है कि आरोपियों को गिरफ्तार करके मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले के हर पहलू को ध्यान में रखकर सभी तथ्यों को जांचा जा रहा है। जल्द ही दोषियों को सज़ा दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: पिता के साथ जा रहा था 28 साल का बेटा, रास्ते में खा लिया ज.हर, पसरा मातम