चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चंबा-बेरागढ़ मार्ग पर तरवाई मोड़ के पास संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ है। युवक निजी पावर प्रोजेक्ट का कर्मचारी बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
ड्यूटी पर निकला था युवक
बताया जा रहा है कि व्यक्ति चार दिन पहले घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। मगर उसके बाद वो घर नहीं लौटा और अब उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार
परिजनों ने हर जगह ढूंढा
मिली जानकारी के अनुसार, डंडियूड गांव का करमो बीती 25 नवंबर को घर से ड्यूटी जाने के लिए निकला था। जहां से वो वापस घर नहीं लौटा। उसके ऐसे अचानक लापता हो जाने के बाद परिजनों ने अपने स्तर पर हर संभावित जगह पर उसको ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया।
सड़क किनारे पड़ा मिला शव
इसके बाद परिजनों ने बीते कल उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। इसी बीच दोपहर के समय ग्रामीणों को तरवाई मोड़ पर उसका शव पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों ने तुरंत परिजनों और पुलिस को इस बात की सूचना दी। कमरो की मौत की खबर सुनने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 16 साल के लड़के को हुआ पेट दर्द, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
वहीं, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।पुलिस टीम द्वारा मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाने का फैसला लिया गया है। फोरेंसिक टीम के आने के बाद ही आज शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
परिजनों ने जताया शक
उधर, मृतक के परिजनों ने युवक की मौत को लेकर संदेह जाहिर किया है। युवक निजी पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत था और बीते चार दिन से लापता था। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, करते थे चरस की डील
मामले की पुष्टि करते हुए SP चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि परिजनों ने मौत के लेकर शक जाहिर किया है। पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।