#अपराध

December 10, 2024

पति के साथ महाराष्ट्र से हिमाचल घूमने आई थी पत्नी, अब देह लेकर लौट रही वापस

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक लापता पर्यटक का शव मिला है। यह पर्यटक पिछले तीन दिन से लापता था। आज मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

कब से लापता था व्यक्ति

मृतक व्यक्ति महाराष्ट्र से हिमाचल घूमने आया था। इसी दौरान वह सात दिसंबर को अचानक लापता हो गया था। मृतक व्यक्ति की पहचान 47 वर्षीय प्रवीन राम दास चुंबलकर पुत्र राम दास दिनकर चुंबलकर निवासी गणेश विहार कालोनी, सीरम रोड आकाशवाणी हड़पसर पुणे महाराष्ट्र के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी बस, ड्राइवर के निकले प्राण- 6 की हालत नाजुक

परिवार के साथ हिमाचल घूमने आया था महाराष्ट्र का पर्यटक

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र से पर्यटकों का एक ग्रुप मणिकर्ण घाटी में घूमने आया था। इस ग्रुप के साथ ही प्रवीन राम दास चुंबलकर भी अपने परिवार के साथ हिमाचल पहुंचा था। प्रवीन राम दास चुंबलकर अपनी दो बेटियों और पत्नी के साथ हिमाचल की वादियां घूमने आया था और कसोल में एक निजी कैंपिग साइट में परिवार के साथ ठहरा हुआ था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में पहली बार लोग देख सकेंगे विधानसभा का लाइव प्रसारण- जानें कैसे

कैंपिंग साइट से लापता हुआ था शख्स

प्रवीन सात दिसंबर को कैंपिंग साइट से अचानक लापता हो गया था। परिजनों ने प्रवीन को आसपास ढूंढा, लेकिन उसका कहीं कोइ सुराग नहीं लगा। जिसके बाद प्रवीन की पत्नी और दोनों बेटियां मणिकर्ण थाने पहुंची और प्रवीन के लापता होने की सूचना दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पर्यटक की तलाश शुरू कर दी थी। इसी बीच प्रवीन का शव सोमवार शाम को कैंपिंगसाइट से कुछ ही दूरी से बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल : माता-पिता ने खोया इकलौता सहारा, कमरे में मिली लाडले की देह

कैसे हुई व्यक्ति की मौत

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पर्यटक की मौत ढांक से गिरने के कारण हुई मानी जा रही है। हालांकि असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने मृतक के साथ घूमने आए उसके परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : तेज रफ्तार कार चालक ने बच्चे को कुचला, मां-बाप ने खोया लाडला

क्या कहते हैं डीएसपी

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी राजेश ने बताया कि लापता पर्यटक का शव मिला है। पुलिस ने पर्यटक के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन करनी शुरू कर दी है। आज मंगलवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। प्रथम दृश्य में मौत का कारण ढांक से गिरना लग रहा है, असली कारणों का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही चल पाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख