पूह (किन्नौर)। हिमाचल के नदी नाले खूनी बन गए हैं। आए दिन यह लोगों की लाशें उगल रहे हैं। ऐसी ही एक लाश आज किन्नौर जिला में भी एक युवती की मिली है। युवती का शव रोपा खड्ड से बरामद हुआ है। पुलिस ने युवती का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।
लापता युवती का चार दिन बाद मिला शव
यह युवती ज्ञाबुंग गांव की बताई जा रही है। जो कुछ दिनों से लापता थी। युवती का शव बुधवार को चार दिन बार रोपा खड्ड से बरामद किया गया। स्थानीय लोगों ने रोपा खड्ड में युवती का शव देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के परिजनों को भी मौके पर बुलाया और उसकी शिनाख्त करवाई। पजिनों ने शव की बेटी के रूप में पहचान की।
यह भी पढ़ें: भाई के साथ खेल रहा था 4 साल का मासूम, सीढ़ियों से गिरा; थम गई सांसें
बगीचे में जाने का कह कर घर से निकली थी युवती
परिजनों के अनुसार उनकी बेटी पिछले चार दिन से लापता था। बेटी 18 अगस्त को घर से दोपहर करीब एक बजे यह कह कर निकली थी कि वह बगीचे की तरफ जा रही है। शाम तक जब युवती वापस नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता सताने लगी और बेटी की तलाश शुरू की। परिजनों के साथ साथ ग्रामीणों ने भी युवती की तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्क्रब टायफस वाले कीड़े ने मां-बेटे को काटा, दोनों स्वर्ग सिधारे
19 अगस्त को दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
परिजनों ने 19 अगस्त को पूह पुलिस थाना में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। तीन दिन तक पुलिस और परिजन बेटी की तलाश में भटकते रहे। इस दौरान स्थानीय लोगों ने युवती को ढूंढने में मदद की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। युवती की पहचान 30 वर्षीय कुमारी सीता देवी पुत्री राम सिंह परला गांव ज्ञाबुंग तहसील पूह जिला किन्नौर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पलट दिया अपना ही फैसला: पढ़ें पूरी खबर
जलस्तर कम होने पर मिला युवती का शव
बताया जा रहा है कि बुधवार को रूशकुलंग गांव के रोपा खड्ड का जलस्तर कम होने के बाद युवती का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी रिकांगपिओ नवीन जाल्टा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा दिया है। फिलहालए प्राथमिक जांच में किसी भी तरह कोई शिकायत नहीं मिली है।
हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई गर्भवती महिला की मौत
यह मामला सोलन जिला से सामने आया है। यहां कसौली में एक सात माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला की मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। महिला के साथ उसके पेट में पल रहे सात माह के बच्चे की भी मौत हो गई है।
महिला के पेट में अचानक दर्द उठा था, जिसके चलते उसका पति उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां पहुंचने से पहले ही गर्भवती महिला…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्क्रब टायफस वाले कीड़े ने मां-बेटे को काटा
चंबा जिले के सलूणी क्षेत्र की स्नूह पंचायत में घास काटते समय स्क्रब टायफस वाले कीड़े के काटने से मां और बेटे की मौत हो गई है। दोनों की मौत दो दिन के अंतराल में हुई है। दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
महिला को मुखाग्नि उसके पति ने दी है। जबकि, युवक को मुखाग्नि उसकी बहन ने दी है। क्षेत्र में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी बहन ने अपने भाई को मुखाग्नि दी है और अंतिम संस्कार…
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें