#अपराध

May 21, 2024

हिमाचल: नाले में पड़ा मिला हड्डियों का ढांचा, कपड़े देख मां बोली-मेरा बेटा है

शेयर करें:

ऊना। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां उपमंडल अंब के जंगल में एक नर कंकाल मिला है। कंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

8 अप्रैल से लापता था युवक

बताया जा रहा है कि यह नर कंकाल पिछले डेढ़ महीने से घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए युवक का है। मृतक की मां ने कपड़ों से उसकी पहचान की है।

जंगल में नाले से मिला कंकाल

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत मन्दोली में स्थित मथेहड़ गांव के घने जंगल से निकल रहे एक गहरे नाले में चल रहे पानी में यह कंकाल बरामद हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पेड़ के नीचे पड़ा मिला 48 साल का शख्स, कैसे गई जान- पता नहीं बताया जा रहा है कि सुबह के समय एक व्यक्ति पशुओं के लिए चारा लाने के लिए उक्त नाले से होकर गुजर रहा था। इस दौरान उसे नाले में कंकाल दिखाई दिया, जिसे देखकर वह घबरा गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकारी कर्मचारी ने लगा दी नदी में छलांग: खोजने में जुटे हैं लोग इसके बाद उसने तुरंत इस बात की सूचना पंचायत प्रतिनिधियों को दी। उन्होंने सूचना मिलते ही इस बाबत पुलिस को सूचित किया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कंकाल के अवशेषों को अपने कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी।

मां ने की बेटे की शिनाख्त

बतायाा जा रहा है कि यह नर कंकाल जिला ऊना के रहने वाले 24 साल के अमित कुमार का है। मृतक की मां संगीता देवी ने उसके पहने हुए कपड़ों से उसकी शिनाख्त की है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 6 वर्षीय कृष्ण को ट्रैक्टर ने उड़ाया, साइकिल ठीक कर रहा था बेचारा

मानसिक रूप से था परेशान

परिजनों ने बताया कि अमित बचपन से ही मानसिक रूप से परेशान था। वह अक्सर क्षेत्र में आयोजित होने वाले भंडारों में चला जाता था। मगर वापिस घर भी आ जाता था। इस बार भी उन्हें लगा कि शायद वो कहीं भंडारे में गया होगा और घर लौट आएगा।

8 अप्रैल से लापता था युवक

परिजनों ने बताया कि अमित बीती 8 अप्रैल को घर से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। इसके बाद हर रिश्तेदार और जान-पहचान वाले के पास ढूंढने पर भी जब वह नहीं मिला तो 13 अप्रैल को पुलिस थाना अंब में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मंदिर गया शिक्षक खाई में गिरा, चार बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

नहीं पता चला मौत का कारण

मामले की पुष्टि करते हुए SHO अंब गौरव भारद्वाज ने बताया कि नर कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि युवक की मौत ढांक से नीचे नाले में गिरने के कारण हुई है। मगर मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख