#अपराध

July 22, 2024

पिता ने मकान बनाने के लिए कमरे में रखे थे पैसे, लाडली बेटी लेकर हुई फरार

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिले के झंडूता पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक 18 वर्षीय युवती घर से लापता हो गई है। युवती घर से 50 हजार रुपए लेकर लापता हुई है।

घर से लापता हुई 18 वर्षीय युवती

युवती के पिता ने पुलिस में बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई है। थाने में शिकायत दर्ज करवाने आए लापता युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी 18 जुलाई रात को घर से अचाानक गायब हो गई थी। इस बात का पता उन्हें 19 जुलाई की सुबह उस समय लगा-जब वह घर पर किसी भी कमरे में नहीं मिली। यह भी पढ़ें: खेल रहा था 5 साल का मासूम, घर के ट्रैक्टर ने कुचला, पसरा मातम

स्कूल प्रमाणपत्र, कपड़े और 50 हजार ले गई साथ

छानबीन करने पर पता चला कि वह अपने साथ स्कूल के प्रमाणपत्र, कपड़े और घर में मकान के निर्माणकार्य के लिए रखे हुए 50 हजार रुपए भी साथ ले गई है। लापता युवती के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल, युवती का कुछ पता नहीं चल पाया है।

हिमाचल से जुड़ी यह दो खबरें भी पढ़ें:

खड्ड पार करते डूबा 13 साल का कर्ण

यह दुखद मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से सामने आया है। यहा डगैल गांव के एक 13 वर्षीय युवक की खड्ड में डूबने के कारण मौत हो गई है। मृतक कर्ण ठाकुर पांचवी कक्षा का छात्र था। कर्ण सड़क के कार्य पर लगी मशीन को देखने के बाद अपने घर की ओर आ रहा था। इसी बीच खड्ड पार करते हुए उसका पांव फिसल गया और वह खड्ड में गिर गया। जब तक उसे खड्ड से कोई बाहर निकालता…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक साथ उठी सास-बहू की अर्थी

यह अनोखा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला से सामने आया है। जिले की बद्दी तहसील स्थित सौड़ी गांव में एक बहू अपनी सास के निधन के सदमे को नहीं सहन कर पाई। सास की मौत की खबर सुनने के बाद बहू ने भी दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ रही है। बताया जा रहा है कि सास की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके चलते परिजन आनन-फानन में उसे उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जब परिजन उसकी अर्थी घर लाए तो बहू…पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख