#अपराध

April 29, 2024

हिमाचल: 13 साल की बच्ची को घर से उठाया, करवाना चाहते हैं शादी, जानें

शेयर करें:

चंबा। हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 13 साल की नाबालिग लड़की को जिला कांगड़ा के नूरपुर क्षेत्र के कुछ लोग उठा कर ले गए हैं। मामले की खबर फैलने के बाद से लोगों में सनसनी फैल गई है।

13 साल की नाबालिग को उठा ले गए कुछ लोग

नाबालिग के परिजनों की ओर से इस मामले के बारे में चाइल्ड लाइन चंबा को सूचित किया गया है। वहीं, चाइल्ड लाइन चंबा ने यह मामला पुलिस में दर्ज करवा दिया है।

रात के समय जबरदस्ती ले गए बच्ची

पुलिस से मिला जानकारी के अनुसार, चाइल्ड लाइन चंबा ने पुलिस को बताया कि बच्ची का परिवार पिछले 6 महीने से नूरपुर में माल-मवेशियों को लेकर गया हुआ है। बीती 25 अप्रैल को रात के समय कुछ लोग बच्ची को जबरदस्ती उठा कर ले गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल के ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति: 59 लगाकर जीते 1 करोड़ रुपए

करवाना चाहते हैं शादीशुदा व्यक्ति से निकाह

बताया जा रहा है कि बच्ची को उठाकर लोगों की योजना बच्ची का निकाह एक विवाहित व्यक्ति के साथ करवाने की है।

जांच में जुटी पुलिस

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी चंबा शिवानी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में महिला पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज कर नूरपुर थाना को ट्रांसफर करने के आदेश दे दिए गए हैं। पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। जल्द ही बच्ची को परिवार के हवाले कर दिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख