#अपराध

September 23, 2024

हिमाचल : निजी बस संचालक की दादागिरी, बीच सड़क में अध्यापिकाओं से की बदतमीजी

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रही अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला से सामने आया है। जहां एक निजी बस संचालक पर महिला अध्यापिकाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने और धमकाने का आरोप लगा है।

निजी बस संचालक पर अध्यापिकाओं ने जड़े आरोप

बताया जा रहा है कि ये अध्यापिकाएं डाइट गौना करौर नादौन में चल रही अधयापकों की ट्रेनिंग में भाग लेकर लौट रही थी। इसी दौरान निजी बस संचालक ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। मामले में पुलिस थाना नादौन में निजी बस संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल की बेटी को केंद्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी, पहले अटेंप्ट में पास किया UPSC एग्जाम

टीचरों को बीच रास्ते कार से उतार दिया

जानकारी के अनुसार, अध्यापिकाएं एक कार में लिफ्ट लेकर नादौन की तरफ जा रही थीं। इसी बीच एक निजी बस संचालक ने कार का रास्ता रोककर तीनों को कार से नीचे उतरवा दिया। साथ ही कार चालक को उन्हें लिफ्ट देने के लिए धमकाने लगा।

ट्रेंनिंग से वापस जा रही थी अध्यापिकाएं

शिकायतकर्ता ने बताया कि वो राजकीय पाठशाला समीरपुर में बतौर JBT तैनात हैं। बीती 16 सितंबर से वे रोजाना इंडक्शन ट्रेनिंग के लिए डाइट गौना करौर में घर से आवाजाही कर रही हैं। उन्होंने बताया कि बीती 19 सितंबर को जब वो अपनी तीन सहयोगी अध्यापिकाओं के साथ ट्रेनिंग से शाम को छुट्टी होने के बाद डाइट गौना के मेन गेट के बाहर बस का इंतजार कर रहीं थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल : दांत दर्द की दवाई खाना महिला को पड़ा महंगा, छोड़ गई दुनिया

कार से मांगी लिफ्ट

उसी समय उन्होंने वहां से गुजर रही एक कार से नादौन तक लिफ्ट मांगी और उसमें सवार हो गईं। इसी बीच करीब 50 मीटर दूरी पर पहुंचते ही एक आदमी ने सड़क के बीचोंबीच उनका रास्ता रोक कर कार चालक को धमकाना शुरू कर दिया।

कार चालक को बस संचालक ने धमकाया

इतना ही नहीं उसने उसे और उसके साथ बैठी अन्य अध्यापिकाओं को पीछे आ रही निजी बस में चलने की धमकी दी। अध्यापिकाओं ने उसे समझाने की कोशिश भी की गई। मगर उसने उनकी एक बात नहीं सुनी और उन्हें कार से नीचे उतरवा दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : देवर करता था छेड़छाड़- घर पर बताया तो पति और सास ने बहू को पीटा

टीचर्स के साथ किया अभद्र व्यवहार 

वहीं, मामले में एक अध्यापिका ने निजी बस संचालक के खिलाफ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत दर्ज करवाई है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए SP हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख