हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर जिला से एक नाबालिग लड़की अपने माता पिता को चकमा देकर फरार हो गई। बेटी अपने माता पिता को बाथरूम जाने की बात कह कर गई और उसके बाद वापस नहीं लौटी। यह घटना हमीरपुर बस स्टैंड की बताई जा रही है। बेटी के इस तरह से लापता होने के बाद से पिता अब पुलिस थाना के चक्कर काट रहा है और बेटी की तलाश की गुहार लगा रहा है।
बस अड्डे से लापता हो गई लड़की
दरअसल लापता हुई लड़की नेपाली मूल की है। लड़की के पिता ने बताया कि वह पहली सिंतबर को नेपाल जा रहे थे। जिसके लिए पूरा परिवार हमीरपुर बस स्टैंड पर पहुंचा था। यहां जब बस का इंतजार कर रहे थे, तभी उनकी नाबालिग बेटी ने बाथरूम जाने की बात कही। जिसके बाद बेटी बाथरूम गई और फिर काफी देर तक वापस नहीं लौटी। जब उसे यहां वहां देखा तो वह कहीं नहीं मिली। बेटी के मोबाइल पर फोन किया तो उसका फोन बंद आया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बीमा कंपनी ने इंश्योरेंस देने से किया मना, अब चुकाने पड़ रहे 1.03 लाख
17 दिन में भी नहीं ढूंढ पाई पुलिस
नाबालिग के पिता मुनी राज ने बताया कि दो सितंबर को उन्होंने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट महिला पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवाई। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस उनकी बेटी को तलाश नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : 3 दंपति जोड़ों ने मिलकर कूटा व्यक्ति- भागकर पहुंचा पुलिस थाना
मुनी राज ने इसके चलते एएसपी हमीरपुर से मुलाकात की और बेटी को तलाश करने की गुहार लगाई। मुनी राज ने महिला पुलिस थाना की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी उनकी बेटी को पुलिस तलाश नहीं कर पाई है।
पिता ने बताया किस लड़के ने भगाई बेटी
मुनी राज ने इस दौरान बड़ा खुलासा भी किया है। उनका कहना है कि एक स्थानीय लड़का उनकी बेटी को भगा कर ले गया है। लड़के के परिजन भी इस बात को जानते हैं, लेकिन वह अपने बेटे का साथ दे रहे हैं और मेरी बेटी के बारे में कुछ नहंी बता रहे हैं। नाबालिग के पिता ने बताया कि उस लड़के का फोन भी बंद आ रहा है। पुलिस में भी लड़के के बारे में बताया गया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में नशा बेचने निकला था कश्मीरी तस्कर, करोड़ों की खेप हुई जब्त
बेटी ने किया था फोन, शिकायत वापस लेने की कही बात
वहीं मुनी राज ने बताया कि इस सब के बीच एक दिन उन्हें उनकी बेटी का भी फोन आया था और उसने अपने पुलिस शिकायत वापस लेने की मांग की। बेटी ने धमकी दी कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो वह जहर खाकर जान दे देगी। मुनी राज ने बताया कि लड़के और उसके परिजनों ने मेरी बेटी को धमकाया है, जिसके चलते ही वह इस तरह की बात कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : मंगवाया जूता निकला साबुन, फिल्पकार्ट भरेगा 40 हजार का हर्जाना
बेटी किसी के दवाब में दे रही बयान
मुनी राज ने बताया कि एएसपी ने इस मामले में जल्द कार्यवाही करने की बात कही है। उन्होंने लड़के वालों को भी बुलाया है और उनसे लड़की के बारे में पूछताछ की जाएगी। मुनी राज ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी बेटी को एक बार उनके सामने लाया जाए। हम यह जानना चाहते हैं कि उनकी बेटी किसी के दवाब में तो बयान नहीं दे रही है। अगर बेटी की इच्छा है तो हम उसकी शादी उसकी मर्जी से भी करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने चा*कू से गोद डाली युवती, दोनों एक ही रेस्टोरेंट में करते हैं काम
क्या कह रहे एएसपी
वहीं एएसपी राजेश कुमार ने कहा कि व्यक्ति की समस्या को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है। लड़की के पिता द्वारा बताए गए लड़के को और उसके परिजनों को थाना बुलाया गया है। उनसे लड़की के बारे में पूछताछ की जाएगी और लड़की को उसके पिता के हवाले कर दिया जाएगा।