#अपराध

September 19, 2024

हिमाचल : 8 साल की बच्ची के साथ दो रिश्तेदारों ने किया था मुंह काला, ऐसे हुआ खुलासा

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बच्ची से दुष्कर्म वाले मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पीड़िता के रिश्तेदार ही बताए जा रहे हैं।

रिश्तेदारों ने किया था बच्ची का रेप

आपको बता दें कि मामला 5 सितंबर का है, लेकिन पुलिस में मामले की शिकायत 12 सितंबर को दर्ज हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इसी के चलते पुलिस ने बीते कल दो लोगों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल, मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। यह भी पढ़ें: दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, बिजली विभाग की गलती?

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

यह शर्मनाक मामला कांगड़ा के विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के तहत आते एक गांव में पेश आया है। जहां दूसरी कक्षा की बच्ची के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया है। पिछले हफ्ते बच्ची के स्कूल ना आने पर शिक्षकों को जानकारी दी गई थी कि बच्ची बीमार है। इस संबंध में स्कूल की एक शिक्षिका को शक हुआ। जिसके चलते उन्होंने पूछताछ के बाद चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दुष्कर्म का खुलासा हुआ।

8 साल की है पीड़िता

फिर बच्ची की मां ने महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि बच्ची स्कूल की छुट्टी के बाद अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान बच्ची के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी हरकत की गई। बताया जा रहा है कि 8 साल की इस बच्ची की हालात काफी गंभीर है। उसका उपचार एक सरकारी अस्पताल में चल रहा है। यह भी पढ़ें: जिसपर विश्वास कर थमाई कार की चाबी, वही निकला चोर

मामला उलझाने की कोशिश

वहीं, पुलिस के पास शिकायत पहुंचते ही जांच को आगे बढ़ा दिया गया। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, मोबाइल लोकेशन ट्रेस की और आसपास के लोगों से भी पूछताछ की। हालांकि, इस दौरान मामले को उलझाने की कोशिश भी की गई। यहां तक कहा गया कि यह घटना बच्ची के स्कूल आते-जाते समय घटित हुई है।

सख्ती से की जा रही पूछताछ

अब मामले में अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं, जिसके आधार पर परिवार की रिश्तेदारी से ही दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि मामले को लेकन स्थानीय लोगों ने बाजार में उतरकर विरोध प्रदर्शन भी किया था और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख