#अपराध

November 25, 2024

हिमाचल : महिला के 6 लाख डकराने वाला युवक अरेस्ट, फीस के नाम पर किया था घोटाला

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की पुलिस ने 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिल की धर्मपुर पुलिस टीम ने आरोपी युवक को हरियाणा के अंबाला से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक महिला को ठगी का शिकार बनाया था। आरोपी ने महिला से मर्चेंट नेवी इंस्टीट्यूट में कोर्स के लिए फीस भरने के नाम पर ठगी को अंजाम दिया था। मामले की महिला ने धर्मपुर पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : हाईवे पर साधु को कार चालक ने रौंदा, मंदिर जा रहा था बेचारा

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, बीती 15 नवंबर को एक महिला ने थाना धर्मपुर में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दी थी। महिला ने बताया था कि उसके बेटे का नाम देवेश दत्ता है। देवेश ने इसी साल जुलाई में एक निजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा पास की थी। जिसके चलते 8 जुलाई को लाजपत नगर दिल्ली की निजी अकादमी से देवेश को इंटरव्यू की ईमेल आई। देवेश तय तारीख के अनुसार, इंटरव्यू देने गया और उसमें सिलेक्ट हो गया। इसके बाद देवेश को चेन्नई में प्रशिक्षण के लिए सीट आवंटित की गई- जहां देवेश ने एडमिशन ली। यह भी पढ़ें : हिमाचल : खड्ड में डूब गया युवक, बहन और जीजा के साथ आया था घूमने

फीस भरने के नाम पर घोटाला

इसी बीच अकादमी के निदेशक सिद्धार्थ ने देवेश से कोर्स/प्रशिक्षण के लिए 3,50,000 रुपए अग्रिम फीस के तौर पर मांगे। सिद्धार्थ के कहने पर फीस और अन्य खर्च के लिए उन्होंने कुल 6,52,500 रुपए जमा कर दिए। हालांकि, दो महीने बाद कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि उन्हें देवेश की फीस नहीं मिली है। ये सुनते ही महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई।

6 लाख रुपए की ठगी

महिला ने तुरंत सिद्धार्थ को फोन पर संपर्क किया। इसके बाद सिद्धार्थ ने सिर्फ 50 हजार रुपए ही कॉलेज प्रबंधन को जमा किए। जबकि, बाकी के 6 लाख उसने अपने पास ही रख लिए। इसके बाद सिद्धार्थ ने अपना फोन ऑफ कर दिया और पैसे लेकर कहीं फरार हो गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने की तैयारी- आज होने जा रही अहम बैठक वहीं, महिला की शिकायत के आधार में पुलिस ने लगभग 10 दिन के अंदर आरोपी सिद्धार्थ (30) को अंबाला से गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख