#अपराध

May 24, 2024

हिमाचल: कार में लाखों की चरस ले जा रहे था शख्स, पुलिस से हो गया सामना

शेयर करें:

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश में नशे के काले कारोबार में संलिप्त लोगों पर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। बावजूद इसके यह लोग इस कारोबार को धड़ल्ले से बढ़ावा दे रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से सामने आया है।

व्यक्ति से मिली चरस की खेप

यहां नूरपुर में पुलिस ने 12 किलोग्राम से भी ज्यादा चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अतंतराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत लाखों रुपए में है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: 9वीं की छात्रा को एक दोस्त ने मिलने बुलाया और दो ने लूटी आबरू

कार में छुपाया था नशा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिला कांगड़ा के नूरपुर में पुलिस टीम ने नाकांबदी की हुई थी। पुलिस टीम वहां से आने-जाने वाले सभी वाहनों को तलाशी के लिए रोक रही थी। इसी बीच पुलिस टीम ने डोल क्षेत्र में एक ऑल्टो कार को तलाशी के लिए रोका तो कार चालक पुलिस को देखकर घबराने लगा। यह भी पढ़ें: शख्स ने साथी को भेज दिया परलोक, सिर पर दे मारा गैस सिलेंडर

12 किलो 156 ग्राम चरस हुई बरामद

पुलिस टीम ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को कार में से 12 किलो 156 ग्राम चरस बरामद की। इसके बाद पुलिस ने चरस की खेप को कब्जे में लेकर आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान रमेश कुमार निवासी मंडी के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्कूटी पर सवार थे तीन दोस्त, टिप्पर ने मार दी टक्कर-दो ही बच सके मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी का कार को भी मौके पर से जब्त कर लिया जाएगा। जल्द ही आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: चाचा के दोस्त ने लूटी भतीजी की आबरू, प्रेगनेंट हुई तो हुआ खुलासा पुलिस टीम द्वारा आरोपी से सख्ती से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी यह नशे की खेप कहां से लाया था और किसे देने जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख