कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मेक्लोडगंज से एक बेहद सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां लमडल क्षेत्र की भीम घसूट धार में एक नर कंकाल मिला है। ये नर कंकाल पिछले पांच साल से लापता चल रहे व्यक्ति का बताया जा रहा है।
मेक्लोडगंज में मिला नर कंकाल
नर कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 1500 रुपए देने में देरी की यह बनी वजह, अब जनवरी में पूरी होगी प्रक्रिया
पांच साल पहले हुआ था लापता
मृतक की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है- जो कि धर्मशाला के मेटी गांव का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि विजय पांच साल पहले विजय की पत्नी ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। वहीं, अब पांच साल बाद लापता विजय का कंकाल मिला है। पांच साल से विजय का घर आने का इंतजार कर रहे परिजनों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
दोस्तों के साथ गया था नहाने
मिली जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त, 2019 को विजय अपने कुछ दोस्तों के साथ लमडल झील में स्नान करने के लिए गया था। मगर वहां से वो वापस घर नहीं लौटा। ऐसे में विजय की पत्नी अनुराधा ने पुलिस थाना मेक्लोडगंज में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी स्कूटी, परिवार ने खोया जवान बेटा, पसरा मातम
बताया जा रहा है कि सतीश कुमार नाम के व्यक्ति ने पुलिस को नर कंकाल के बारे में सूचना दी। सतीश ने बताया कि पिछले साल ओडर गांव के भेड़पालक सुरेश कुमार ने सितंबर में एक नर कंकाल लमडल की चोटी के ऊपरी तरफ पड़ा हुआ देखा था। मगर उस वक्त उसने किसी के साथ भी इस बात का जिक्र नहीं किया।
क्षत-विक्षत हालत में मिला कंकाल
सतीश ने बताया कि भेड़पालक ने सारी बात उसे बताई। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भीम घसूट धार की चोटी का दौरा किया। इस दौरान पुलिस को वहां पर विजय का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को शिनाख्त के लिए बुलाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 10 दिन पहले बुजुर्ग ने परिवार को कही थी ऐसी बात, अब कमरे में पड़ी मिली देह
परिजनों ने की शव की शिनाख्त
परिजनों ने नर कंकाल के साथ लगे कपड़ों से शव की पहचान की। कंकाल देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। विजय की क्षत-विक्षत हालत में पति का शव देखकर पत्नी बेसुध हो गई है। इसके बाद पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और DNA सैंपल लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पहेली बनी विजय की मौत
वहीं, नर कंकाल मिलने के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। युवक की मौत कैसे हुई है, यह अभी तक एक पहेली बनी हुई है। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।