हमीरपुर। हिमाचल के संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण का मामले की चिंगारी पूरे प्रदेश में भड़की हुई है। इसी बीच अब हमीरपुर जिला में धार्मिक स्थल के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। हमीरपुर के साथ लगते सस्त्र गांव के जंगल में एक धार्मिक स्थल का निर्माण हो रहा था। जिसकी भनक लगते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रूकवाया। यही नहीं निर्माण कार्य के लिए रखी गई सामग्री को भी वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है।
मस्जिद के सामने बन रहा था धार्मिक स्थल
दरअसल जहां पर यह निर्माण कार्य चल रहा था, वहां पर इस बात को लेकर विवाद शुरू हो गया है कि यह लखदाता पीर का स्थान है या फिर मजार?। इस निर्माण कार्य के साथ ही मटानी स्थित स्कूल है और महज 100 मीटर की दूरी पर एक मस्जिद है। हालांकि यह मस्जिद निजी भूमि पर बनी बताई जा रही है। लेकिन अब इस भूमि की भी निशानदेही की मांग उठने लगी है।
यह भी पढ़ें: मस्जिद विवाद के बीच शिमला पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस चौकन्ना
हिंदू संगठनों ने की ये मांग
मामला सामने आने के बाद अब हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गए हैं। जिस स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा है, वहां की और 100 मीटर की दूरी पर बनी मस्जिद की निशानदेही की मांग की जाने लगी है। हालांकि वन विभाग ने निर्माण कार्य स्थल की निशानदेही प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
पहले बनाया टीननुमा शेड अब लगा रहे थे बाउंड्री वॉल
बताया जा रहा है कि इस निर्माण कार्य की शुरूआत बीते रोज ही हुई थी। यहां टीननुमा शेड के भीतर चारों तरफ बाउंड्री वॉल लगाई जा रही थी। यहां पर बाउंड्री वॉल लगाने के बाद टाइल बिछाने का भी प्लान था। लेकिन उससे पहले ही लोगों को निर्माण कार्य की भनक लग गई। लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। लोगों का कहना था कि जिस जगह पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वह निजी भूमि नहीं है।
यह भी पढ़ें: चाबी के खेल ने फंसाया- नशे में धुत सूबेदार उठा ले गया किसी और की कार
वन भूमि पर बना दी मजार
लोगों का कहना है कि वन भूमि पर पहले तो मजार बना दी गई और अब उसे प्रोटेक्ट करने के लिए बाउंड्री वॉल लगाई जा रही है। धीरे धीरे सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों ने इस जमीन की निशानदेही की मांग उठाई है।
यह भी पढ़ें: प्यार में पड़ी ट्रांसजेंडर ने करवाया जेंडर चेंज- प्रेमी ने दिया धोखा, पहुंची कोर्ट
वन विभाग ने गिराया अवैध निर्माण, उठाया सामान
पहले से हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद से उठे अवैध निर्माण की ज्वाला में यह निर्माण कार्य आग में घी डालने का काम कर सकता है। ऐसे में वन विभाग की टीम ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए आज यानी सोमवार को मौके पर पहुंच कर काम को रूकवा दिया और फॉरेस्ट गार्ड और उच्चाधिकारियों ने निर्माण की सामग्री को उठा लिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : चाची के साथ जा रही थी भतीजी, कार ने मारी जोरदार टक्कर
इसके अलावा जो निर्माण हुआ था, उसे भी गिरा दिया गया है। हालांकि लखदाता पीर कमेटी के अध्यक्ष भागदीन का कहना है कि यहां कोई मजार नहीं है। यह लखदाता पीर का स्थान है और यहां हर साल छिंज आयोजित होती है।
क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी
मामले की जानकारी देते हुए वन विभाग के गार्ड शुभम ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलते ही निर्माण कार्य को रूकवा दिया गया है और सारी सामग्री को भी उठवा लिया गया है। वहीं हमीरपुर स्थित रेंज ऑफिसर अजय चंदेल ने बताया कि इस जगह की निशानदेही के लिए तहसीलदार को आवेदन किया जा रहा है, क्योंकि यहां पर मजार के लिए टीननुमा शेड बनाया हुआ है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : काम से लौट रहा था प्रकाश बहादुर, फिसल कर गिरा और…
अब वहां पर चार दिवारी भी लगाई जा रही थी। इसीलिए निशानदेही जरूरी है। वहीं लखदाता पीर कमेटी के अध्यक्ष भागदीन का कहना है कि यहां कोई मजार नहीं है। यह लखदाता पीर का स्थान है। हर साल यहां पर छिंज आयोजित होती है।