सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोलन जनपद के सुल्तानपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। महिला यहां अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी। महिला की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
शराब का सेवन करते थे पति-पत्नी
बताया जा रहा है कि महिला और उसका पति अक्सर शराब का सेवन करते थे। पति-पत्नी में बहुत लड़ाई-झगड़े भी होते थे। वहीं, अब महिला का शव कमरे में पड़ा हुआ मिला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : बच्ची को बहला-फुसला कर ले गया साथ, फिर की नीचता- मिली ऐसी सजा
कमरे में मिली महिला की लाश
बताया जा रहा है कि महिला की मौत की सूचना मकान मालिक यशपाल ठाकुर ने पुलिस थाना धर्मपुर में दर्ज करवाई। यशपाल ने बताया कि कमरे में उनकी किरायेदार महिला की लाश फर्श पर पड़ी हुई है। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
कैसे हुई महिला की मौत?
शुरुआती जांच में पुलिस को महिला के शरीर पर किसी भी तरह का कोई चोट या खरोंच का निशान नहीं मिला है। माना जा रहा है कि महिला की मौत ठंड या फिर बीमारी के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मंदिर के पास आया था चरस का सौदा करने, झाड़ियों में फेंक होने लगा फरार
फिलहाल, पुलिस टीम ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को MMU सुल्तानपुर के शवगृह में रखवा दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। मृतका की पहचान 38 वर्षीय राजमुन्नी पत्नी धर्मा लोहारा के रूप में हुई है- जो कि झारखंड के गुमला जिला की रहने वाली थी।
मामले की पुष्टि करते हुए SP गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामल दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस टीम द्वारा महिाल के पति से भी सख्ती से पूछताछ की जाएगी।