चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक शादीशुदा महिला ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। महिला ने ये खौफनाक कदम अपने ससुराल में उठाया है। महिला के पति को पत्नी का शव घर में फंदे से लटका हुआ मिला है।
महिला को था मानसिक तनाव
बताया जा रहा है कि महिला पिछले कुछ समय से मानिसक तनाव से ग्रस्त थी। फिलहाल, पुलिसट टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सलाखों के पीछे बैठे तस्कर ने बताए साथियों के ठिकाने, करते थे चरस की डील
कमरे में अकेली थी महिला
आपको बता दें कि घटना चंबा शहर के धड़ोग मोहल्ले की है। जानकारी के अनुसारा, बीते कल महिला घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे थे। जबकि, उसका पति और परिवार के अन्य सदस्य नीचे बैठे हुए थे। इसी दौरान काफी देर तक महिला ऊपर से नीचे आई तो उसके पति ने उसे आवाज लगाई।
पति को फंदे से लटका मिला शव
पति के आवाज लगाने पर भी कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। जिसके चलते पति ऊपर कमरे में गया तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी पत्नी फंदे पर लटकी हुई थी। पत्नी को फंदे पर लटका देख पति जोर से चिल्लाया। उसके चिल्लाने की आवाद सुनकर परिवार के अन्य सदस्य ऊपर कमरे में पहुंचे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल यहां होंगे कैंपस इंटरव्यू, दसवीं पास को मिलेगी नौकरी
परिजनों ने अफरा-तफरी में महिला को फंदे से नीचे उतारा और मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा पहुंचाया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, मामले की सूचना मिलते ही सिटी चौकी की टीम अस्पताल पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजि दिया। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मृतका की पहचान सुमनबाला चौहान पत्नी भीमराज चौहान के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के 6 लोग थे सवार
क्यों की महिला ने आत्महत्या?
शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि महिला पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव से ग्रस्त थी। हालांकि, पुलिस टीम को मौके से कोई भी साक्ष्य या सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस टीम द्वारा मृतका के पति और परिवार के अन्य सदस्यों के बयान कलमबद्ध कर लिए गए हैं। साथ ही घर के आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि पता चल सके कि महिला ने आत्महत्या जैसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।
SP चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है। अभी तक किसी ने भी महिला की मौत को लेकर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पचा चल पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की कार्रवाई की जा रही है।