सिरमौर। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक 24 वर्षीय विवाहिता का शव घर में पंखे की कुंडी से लटका हुआ मिला है। घटना के वक्त महिला अपनी सास के साथ घर ससुराल में अकेली थी। महिला का पति घर के किसी काम से बाहर गया हुआ था।
पति और सास से हो रही पूछताछ
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के पति और सास के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। पुलिस टीम द्वारा मृतका के घर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
घर पर नहीं था पति
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल स्थित चांडोग गांव का है। बताया जा रहा है कि मृतका ममता देवी का पति पीने की पाइप जोड़ने चश्मे के पास गया हुआ था। ममता की सास घर में रसोई में काम कर रही थी। इसके बाद जब ममता घर आया तो उसने देखा कि ममता ने कमरे को अंदर से कुंडी लगा रखी है।
पंखे की कुंडी से लटकी मिली पत्नी
उसने कई बार दरवाजा खटखटाया पर ममता ने दरवाजा नहीं खोला। इसी बीच उसने कमरे के रोशनदान से जांक कर देखा तो पाया कि ममता कमरे के अंदर पंखे की कुंडी से लटकी हुई है। इसके बाद वह तुरंत अंदर गया और ममता को फंदे से नीचे उतारा। घर में शोर सुनकर तब तक गांव वाले भी वहां इकट्ठे हो गए थे।
इसके बाद उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए राजगढ़ पच्छाद के डीएसपी विद्या चंद नेगी ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। मगर मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।