कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में आए दिन विवाहित महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में हो रही मौत के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है। जहां सैंज के एक गांव में विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला है।
विवाहिता ने लगाया फंदा
शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का माना जा रहा है।घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन हैरान है कि आखिर ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : खाई में गिरी कार, एक घर के बुझ गए दो चिराग- पसरा मातम
मृतका की पहचान 24 वर्षीय दुर्गा देवी के रूप में हुई है- जो कि बनाउगी गांव की रहने वाली थी। दुर्गा मकान की निचली मंजिल के एक कमरे में मृत अवस्था में पाया गया है। घटना के वक्त विवाहिती के परिवार के सदस्य घर के कामों में बिजी थे।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
जानकारी के अनुसार, दुर्गा के गले में फंदा लकड़ी की छत की कड़ी में लगी लोहे की कील में बंधा पाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस टीम को मृतका के शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं मिला है और ना ही कोई सुसाइड नोट मिला है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मोटी कमाई करने के चक्कर में नशा तस्कर बने दो यार, हुए अरेस्ट
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि पुलिस टीम ने BNS की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में ला जा रही है।