चंबा। हिमाचल में प्रेम विवाह का क्रेज बढ़ रहा है। कई बार लड़कियां घर से भाग कर या परिवार से बगावत कर अपने प्रेमी से विवाह कर लेती हैं। लेकिन कई बार लड़कियों को बाद में पछताना भी पड़ता है। ऐसा ही कुछ चंबा जिला में हुआ है। यहां एक युवती को अपने परिवार को छोड़ कर प्रेमी से विवाह करना महंगा पड़ गया। नौबत यहां तक आ गई कि यह युवती आत्महत्या करने निकल पड़ी।
नदी में छलांग लगाने पहुंची युवती
दरअसल मामला जिला के कसाकड़ा स्थित न्यू बस स्टैंड से सामने आया है। यहां एक विवाहित युवती रावी नदी में आत्महत्या करने के इरादे से पहुंची थी। युवती रावी नदी में छलांग लगाने वाली है, इसका अंदाजा वहां मौजूद कुछ टैक्सी चालकों को हो गया। उसके बाद इन टैक्सी चालकों ने इस विवाहित युवती को नदी में छलांग लगाने से पहले ही बचा लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : किसान पिता ने बेटी की पढ़ाई में लगाई पूरी कमाई, आज नर्सिंग ऑफिसर बनकर लौटी
युवती की कहानी सुन हर कोई रह गया दंग
युवती कसाकड़ा स्थित न्यू बस स्टैंड के समीप रावी में छलांग लगाने वाली थी। जब टैक्सी चालकों ने युवती से नदी में छलांग लगाने के बारे में पूछा तो युवती ने अपनी आपबीती सुनाई, जिसे सुन कर वहां मौजूद हर शख्स दंग रह गया। खैर टैक्सी चालकों ने युवती को वहां मौजूद यातायात पुलिस कर्मी को सौंप दिया और उसे न्याय दिलवाने की भी गुहार लगाई।
यह भी पढ़ें : RS बाली को पद से हटाने की मांग- गलत आंकड़े और होटलों में फर्जी भर्तियों के आरोप
पति और सास ने मारपीट कर घर से निकाला
युवती ने बताया कि वह एक युवक से प्रेम करती थी। युवक की बातों में आकर उसने अपने परिवार को भी छोड़ दिया और उससे के साथ शादी कर ली। शादी के बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करने लगा। यही नहीं उसकी सास भी उसे लगातार प्रताड़ित करने लगी। अब उसके पति और सास ने उसे घर से निकाल दिया है। जिसके चलते ही वह रावी नदी में छलांग लगाकर अपनी जान देने के लिए पहुंची थी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : टेंपो और मिनी ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, काम पर जा रही थी महिलाएं
क्या कह रही पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने बताया कि इस प्रकार की शिकायत मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती के परिजनों से बात की जाएगी और उन्हें समझाया जाएगा। बता दें कि विवाहित महिलाओं के साथ इस तरह से मारपीट और प्रताड़ना की कोई पहली घटना नही है।
यह भी पढ़ें : खेत में काम कर रहे बुजुर्ग पर रंगड़ों ने किया अटैक- नहीं बच पाया बेचारा
प्रदेश में आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते हैं। जिसमें विवाहित महिलाओं को उसके पति के अलावा सास ससुर प्रताड़ित करते हैं। अब इस मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।