मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां जोगिंद्रनगर में एक महिला बडोण पुल से नदी में कूद गई है। नदी में पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।
नदी में कूदी महिला
बताया जा रहा है कि महिला को बचाने के लिए पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। मगर महिला पानी के तेज बहाव में कहीं बह गई और महिला का अभी कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे को भारतीय तटरक्षक बल में मिली बड़ी जिम्मेदारी
पानी के तज बहाव में बह गई
मिली जानकारी के अनुसार, घटना आज सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला पहले पुल के ऊपर खड़ी हुई थी और फिर अचानक देखते ही देखते उसने नदी में छलांग लगा दी। कुछ देर तक महिला नदी में छटपटाते हुए दिखाई दी, लेकिन बाद में वह पानी में डूब गई।
नहीं चल पाया कुछ पता
महिला को नदी में कूदता देख आसपास के कुछ लोग भी नदी में कूदे और महिला को बचाने की कोशिश करते रहे। मगर पानी के तेज बहाव के कारण उन्हें सफलता नहीं मिल पाई। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने महिला की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक महिला का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में कल 10वीं पास को यहां मिलेगी नौकरी, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल
मामले की पुष्टि करते हुए दमकल विभाग के प्रभारी कर्म चंद ने बताया कि शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर भराड़ू-नोहली सड़क पर बडोण पुल से एक महिला ने छलांग लगा दी है। टीमों द्वारा महिला को बचाने की तलाश की जा रही है।
आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और महिला की पहचान करने के लिए आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। वहीं, प्रदेश में बढ़ रहे आत्महत्या के मामले ने भी चिंता को बढ़ा दिया है। हालांकि, इसकी रोकथाम के लिए लगातार किशोर, युवाओं और महिलाओं को मानसिक रूप से सक्षम और समर्थ बनने के लिए कैंप लगाए जाते है। मगर मानसिक तनाव को ना झेल पाने के कारण कई लोग शिकार हो जाते हैं।