मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक महिला ने फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। घटना के वक्त मृतका के साथ केवल उसकी सास ही घर पर मौजूद थी। घर के बाकी सभी सदस्य किसी समारोह में गए हुए थे। मृतका की पहचान 45 वर्षीय देवकी देवी के रूप में हुई है- जो कि सुंदरनगर के पलौहटा की रहने वाली थी।
घर पर अकेली थी सास-बहू
बताया जा रहा है कि सास-बहू दोनों घर पर अकेली थी। इसी दौरान अचानक बहू कमरे में गई और उसने फंदा लगा लिया। वहीं, जब सास ने बहू को फंदे से झूलता हुआ देखा तो उसने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया।
यह भी पढ़ें: 10वीं की छात्रा के बैग से मिली आखिरी चिट्ठी: साथ में एक तस्वीर भी थी
कमरे में फंदे से झूलता मिला शव
इसके बाद पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर महिला को फंदे से नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
शुरुआती जांच में मृतका के कमरे में से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही इस बात का खुलासा भी नहीं हो पाया है कि आखिर महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। फिलहाल, पुलिस द्वारा परिजनों और पड़ोसियों के बयान कलमबद्ध कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में फिर मार खाए पंजाबी: लोकल बंदे के सिर पर फोड़ी थी बियर बोतल- क्रॉस FIR
हिमाचल से जुड़ी यह दो बड़ी खबरें भी पढ़ें:
पर्यटकों ने किया टैक्सी चालक का अपहरण
हिमाचल प्रदेश के एक टैक्सी चालक को दो पर्यटकों द्ववारा अगवा कर लिया गया है। अपहरण के आरोप पंजाब के लुधियाना के दो पर्यटकों पर लगाए गए हैं। टैक्सी चालक इन दोनों पर्यटकों को लेकर मनाली से शिमला लौट रहा था। मगर इसी वह लापता हो गया।
चालक के मोबाइल की अंतिम लोकेशन बरमाणा पाई गई है। जबकि, उसकी टैक्सी लुधिसाना में मिली है, जिसमें खून के धब्बे भी...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दोस्तों के साथ आया था घूमने: नहीं बची जान
यह दुखद मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से सामने आया है। यहां अमृतसर से मनाली घूमने आए एक पर्यटक की मौत हो गई है। पर्यटक अपने दोस्तों के साथ निजी होटल में ठहरा हुआ था।
इसी दौरान उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसके दोस्त उसे तुरंत अस्पताल ले गए। जहां मौजूद डॉक्टरों ने जैसे ही...
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें