मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर ले लिया है। पुलिस टीम द्वारा मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
बुआ के बेटे ने मारी गोली
बताया जा रहा है कि मृतक आरोपी के मामा का बेटा है। यह दोनों अपने न्यू ईयर की रात अपने साथियों के जंगल में शिकार करने गए हुए थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : जेब में चिट्टा लिए घूम रहा था युवक, बीच रास्ते में हुआ गिरफ्तार
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि यह घटना सराज के परवाड़ा पंचायत के टिक्कर गांव में 31 दिसंबर की रात घटित हुई है। जहां युवक को गोली लगी और वह अपनी जान गवां बैठा। नए साल के पहले ही दिन यह दुखद घटना घटी, जिससे इलाके में मातम का माहौल बन गया।
घुटने के पीछे लगी गोली
दरअसल, टिक्कर गांव के तीन युवक – चेतराम, यशवंत और हेमराज जंगल में शिकार पर गए थे। इस दौरान, जैसे ही तीनों घर लौटने लगे तो उसी दौरान हेमराज का पांव फिसल गया। जिससे उसकी बंदूक से गोली चल गई और वह गोली चेतराम के घुटने के पिछले हिस्से में लग गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल पुलिसकर्मियों की दादागिरी, ट्रांसफर ऑर्डर आया तो गुस्से में पीटे दो लोग
इस घटना के तुरंत बाद, दोस्तों ने चेतराम को नागरिक अस्पताल बगस्याड ले जाने की कोशिश की। मगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। चेतराम आरोपी हेमराज के मामला का बेटा है। चेतराम का शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
पूरे क्षेत्र में दुख की लहर
सराज क्षेत्र की इस दुखद घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है। इस घटना से सबक लेते हुए, पुलिस और प्रशासन ने शिकार पर जाने से पहले सुरक्षा उपायों की सख्त सलाह दी है। बता दें कि यह घटना नए साल के पहले ही दिन घटी, जिससे ना केवल परिवार बल्कि पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : कार और सरिए से भरे ट्रक में जोरदार टक्कर, मची चीख-पुकार
बुजुर्गों की थी बंदूक
मामले की पुष्टि करते हुए SHO लाल चंद ठाुकर ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि जिस बंदूक से चेतराम को गोली लगी है- वो बंदूक बुजुर्गों की थी, जिसका लाइसेंस भी नहीं था। फिलहाल, पुलिस टीम द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।