मंडी। हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ समय से स्कूली छात्राओं के साथ हो रही छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सामने आया है। जहां गोहर में PTI टीचर के खिलाफ स्कूली बच्चियों के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है।
PTI अध्यापक की काली करतूत
PTI अध्यापक पर आरोप लगाया है कि वह स्कूल की करीब आधा दर्जन छात्राओं के साथ गंदी हरकतें करता रहता था। मगर छात्राएं अपनी और अपने माता-पिता की बदनामी के डर से किसी को कुछ बता नहीं रही थी और अध्यापक की प्रताड़ना सह रही थी।
यह भी पढ़ें: ITI में दाखिला लेने आई थी तमन्ना, कमरे में लट.की मिली, पिता ने मकान मालिक पर…
हालांकि, फिर किसी तरह हिम्मत करके पीड़ित छात्राओं ने मामले को घर पर बताने के बजाय चाइल्ड हेल्पलाइन के समक्ष उठाया। उधर, शिकायत मिलते ही चाइल्ड हेल्पलाइन के अधिकारियों ने मामले की जांच करने के लिए पुलिस थाना गोहर को शिकायत दी।
पहले भी कर चुका गंदी हरकतें
शुरुआती जांच में सामने आया है कि उक्त अध्यापक ऐसी गंदी हरकतों को कई अन्य स्कूलों में भी अंजाम दे चुका है। अपनी करतूत को छिपाने की आड़ में वह दूसरे स्कूलों में तबादला करवा लेता है।
लिखित में दे चुका है माफीनामा
बताया जा रहा है कि मामले में आरोपी अध्यापक ने करीब 2-3 दिन पहले स्कूल प्रशासन और SMC के समक्ष लिखित में भी माफीनामा दिया था जिसमें दोबारा ऐसी हरकतें ना करने की बात कहने की जानकारी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल केसरी’ बना सुमित ठाकुर, कुश्ती प्रतियोगिता में जीता गोल्ड
टीचर के खिलाफ मामला दर्ज
मामले की पुष्टि करते हुए DSP जिला मुख्यालय मंडी देवराज ने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अध्यापक के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभिभावकों ने आरोपी अध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है।
दसवीं की छात्रा से की छेड़खानी
आपको बता दें कि बीते दिनों ऐसा ही एक मामला कांगड़ा जिले से सामने आया था। जहां पंचरुखी थाने के तहत एक सरकारी स्कूल में आधी छुट्टी के दौरान दसवीं की छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई थी। स्कूल की छात्रा के साथ इस घिनौनी हरकत को अंजाम एक बाहरी युवक ने दिया था। इतना ही नहीं युवक ने स्कूल की अध्यापिका पर भी हाथ उठाया था।
छोटी-छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़
इसके अलावा पिछले महीने हिमाचल की राजधानी शिमला से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। यहां रोहड़ू के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की गई थी। आरोपी द्वारा प्राइमरी स्कूल की दो छात्राओं समेत सात छात्राओं के साथ घिनौनी हरकत की गई थी।
यह भी पढ़ें: ‘हिमाचल रेलवे को मोदी सरकार ने दिया दिल खोल कर पैसा, रोड़ा बन रही सुक्खू सरकार’
कई बार हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
इससे पहले इसी साल 28 मार्च को धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद ऐसे ही मामले मंडी और कांगड़ा जिला से भी सामने आए थे।
मंडी जिला में भी एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे। वहीं, कांगड़ा जिला के जवाली में भी सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे।
दुकानदार ने की थी छेड़छाड़
राजधानी शिमला के नेरवा में उस समय हड़कंप मच गया था जब सरकारी स्कूल के साथ लगती दुकान के दुकानदार पर एक साथ दर्जन भर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। यह दुकानदार बच्चियों को सामान देने के बहाने से गलत तरीके से छूता था। आरोपी हिमाचल पुलिस का कमांडो भी रह चुका था और एक व्यक्ति की हत्या के लिए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।