मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला से एक व्यक्ति के लापता होने की खबर सामने आई है। मामला सुंदरनगर के कनैड़ क्षेत्र का है जहां 57 वर्षीय मोहन लाल उर्फ़ पप्पू संदिग्ध हालातों में लापता हो गए हैं। परिजनों ने मोहन लाल की हर जगह तलाश कर ली हैए मगर उनका कहीं कोई सुराग नहीं मिला है।
मिठाई की दुकान करता है लापता व्यक्ति
मोहन लाल के बेटे साजन कुमार ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना धनोटू में दर्ज करवा दी है। पुलिस को सौंपी शिकायत में साजन ने बताया कि उनके पिता कनैड़ में एक मिठाई की दुकान चलाते हैं। वह पिछले कुछ समय से दिमागी तौर पर परेशान चल रहे थे। 21 जून की सुबह भी वह घर से अपनी दुकान के लिए निकले थे। लेकिन वह दुकान नहीं पहुंचे ।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का वशंज सुप्रीम कोर्ट में बना जुडिशल रिसर्च एसोसिएट
सुंदरनगर से चंडीगढ़ए चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे पिता
साजन ने बताया कि क्षेत्र मंे लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगालने पर पता चला कि उनके पिता दुकान न जाकर पैदल ही सुंदरनगर चले गए थे। जहां से वो बस पकड़कर चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए। चंडीगढ़ बस स्टैंड की फुटेज में उन्होंने पाया कि वो वहां से सीधा कुल्लू डिपो की बस में बैठकर दिल्ली चले गए।
परिजनों ने की 21 हजार के इनाम की घोषणा
फिलहाल, पुलिस परिवहन कर्मचारियों से जानकारी जुटा रही है तथा क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। उन्होंने मामले की शिकायत दिल्ली पुलिस को भी सौंप दी है। लेकिन उनका पता नहीं चल पाया है। मोहन लाल के परिजन उन्हें दिल्ली से लेकर हरिद्वार तक खोजने का प्रयास रहे हैं।
यह भी पढ़ें: चार महीने का लापता नाली में गिरा मिला: परिवार की आखिरी उम्मीद भी छूटी
इस मोबाइल नंबर पर दें सूचना
परिजनों ने मोहन लाल की तलाश के लिए अब सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है। इसके साथ ही परिजनों ने मोहन लाल को खोजने वाले को 21 हजार नगद इनाम देने की घोषणा भी कर दी है। परिजनों ने मोहन लाल के बारे में कोई भी सूचना मिलने पर उनके मोबाइल नंबर पर 09857469181 जानकारी देने की अपील की है। वहीं डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने बताया कि पुलिस मोहन लाल को खोजने में जुटी हुई है।