#अपराध

March 17, 2025

हिमाचल : ससुराल में परिवार के साथ रहता था शख्स, कुएं के पास पड़ी मिली देह

राजेश के पास पड़ी थी साले के नाम से पंजीकृत बंदूक

शेयर करें:

Una News

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां पर उपमंडल अंब के तहत नैहरी खालसा में एक व्यक्ति की गोली लगने के कारण मौत हो गई है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैली हुई है।

कुएं के पास मिली लाश

बताया जा रहा है कि व्यक्ति का शव उसके घर से करीब आधार किलोमीटर की दूरी पर कुएं की पास पड़ा मिला है। शव के पास एक बंदूक भी पड़ी हुई मिली है। व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : क्रिकेट मैच ने छीन ली युवक की जिंदगी, साथी ने आउट होने पर बैट से बोला था धावा

गोली लगने से मौत

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बीते कल देर शाम पेश आई है। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है या फिर किसी ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान 47 वर्षीय राजेश कुमार के रूप में हुई है- जो कि टिहरी, खुंडियां ज्वाला जी कांगड़ा का रहने वाला था।

साले की बंदूक पड़ी थी पास

शुरुआती जांच में पाया गया है कि राजेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में रहता था। राजेश बद्दी में काम करता था और अभी दस दिन पहले ही वो छुट्टी पर घर आया था। राजेश की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है। जांच में पाया गया है कि राजीव के शव के पास जो बंदूक मिली है वो उसके साले राकेश कुमार के नाम पर पंजीकृत है। राजेश अपने पीछे पत्नी, 10 साल का बेटा और 4 माह की बेटी छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में आज पेश होगा बजट- 25 हजार नौकरियों का हो सकता है ऐलान, इन वर्गों को राहत की उम्मीद

मामले की पुष्टि करते हुए ASP ऊना ने बताया कि पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम द्वारा हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।

74 दिनों में 20वां मर्डर

हिमाचल में बीते 74 दिनों में 20वां मर्डर का मामला सामने आया है। ऐसी अपराधिक घटनाओं ने पुलिस प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। ऐसे मामलों के बाद से लोगों में डर का माहौल है। अब ये मामला सामने आया है- जिसके बाद से लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख