शिमला। हिमाचल में पिछले कुछ दिनों स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां रोहड़ू के एक सरकारी प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली छोटी छोटी बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस व्यक्ति ने प्राइमरी स्कूल की दो छात्रओं सहित सात छात्राओं के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत की थी।
शिमला के रोहड़ू से सामने आया मामला
मामले का खुलासा तब हुआ जब यह घटना चाइल्ड हेल्पलाइन के पास पहुंची। पुलिस में यह मामला चाइल्ड हेल्पलाइन शिमला 1098 ग्राउंड फ्लोर एमसी पार्किंग क्रॉसिंग शिमला की लिखित शिकायत पर पंजिकृत किया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन ने आगामी कार्रवाई के लिए बच्चों की काउंसलिंग भी की है। जिसमें बच्चों ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
यह भी पढ़ें: युवक ने पुल से रावी नदी में लगा दी छलांग, पानी के तेज बहाव में हुआ लापता
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत गांव के एक व्यक्ति अंशुल भीमटा के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है। डीएसपी रोहडू रविंदर नेगी ने मामले की पुष्टी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि हिमाचल में इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बिना वारंट घर में घुस आई पुलिस! परेशान हुए आदमी ने दे दी जा.न
मंडी और कांगड़ा में भी हो चुकी है इस तरह की घटनाएं
इससे पहले इसी साल 28 मार्च को धर्मशाला में सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्रा ने एक प्रोफेसर पर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद ऐसे ही मामले मंडी और कांगड़ा जिला से भी सामने आए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खड्ड में जा गिरी पिकअप, तीन लोग थे सवार, दो ही बच पाए
मंडी जिला में भी एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्राओं से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे। वहीं कांगड़ा जिला के जवाली में भी सरकारी स्कूल के शिक्षक पर स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगे थे।
नेरवा में दर्जन भर छात्राओं से दुकानदार ने की थी छेड़छाड़
राजधानी शिमला के नेरवा में उस समय हड़कंप मच गया था जब सरकारी स्कूल के साथ लगती दुकान के दुकानदार पर एक साथ दर्जन भर छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे। यह दुकानदार बच्चियों को सामान देने के बहाने से गलत तरीके से छूता था। आरोपी हिमाचल पुलिस का कमांडो भी रह चुका था और एक व्यक्ति की हत्या के लिए उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।