बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए हर जिले की पुलिस काफी मुस्तैदी से काम कर रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले से सामने आया है। जिले के मल्यावर क्षेत्र के पास पुलिस टीम ने एक कार सवार से चरस की खेप बरामद की है।
लाखों रुपए की चरस बरामद
पुलिस ने आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लाखों रुपए की चरस की खेप को अपने कब्जे में लिया है। साथ ही आरोपी की कार को भी सीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण
कार में ले जा रहा था खेप
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर मल्यावर के पास नाका लगाया हुआ था। पुलिस टीम द्वारा वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने कुल्लू की तरफ से आ रही कार नंबर HP87AA-0690 को तलाशी के लिए रोका।
पैकेट में भरी था चरस
पुलिस को देख कार सवार व्यक्ति के होश उड़ गए। शक के आधार पर पुलिस जवानों ने कार की तलाशी ली तो उनको कार में से 547.58 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी ने ये चरस का पैकेट कार की ड्राइविंग सीट के पास छिपाया हुआ था।अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस खेप की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 3 दिन से बंद था कमरा, अंदर जाकर देखा तो थम चुकी थी ड्राइवर की सांसें
आरोपी की कार हुई सीज
आरोपी की पहचान 35 वर्षीय चत्र सिंह के रूप में हुई है- जो कि मंडी के औट जिले का रहने वाला है। पुलिस टीम ने चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसकी कार भी सीज कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना घुमारवीं में मामला दर्ज किया गया है। जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाया जाएगा कि वो चरस की ये खेप कहां से लाया था और किसने बेचने जा रहा था। साथ ही ये भी पता लगाया जाएगा कि वो कब से इस कारोबार में संलिप्त है और उसके साथ कौन-कौन शामिल है।