#अपराध

September 24, 2024

हिमाचल: इस शख्स ने अपने पूरे परिवार के लिए मांगा मृ*त्यु दंड, जानें किससे है दुखी

शेयर करें:

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने खुद के लिए और अपने पूरे परिवार के लिए मृत्यु दंड की मांग की है। मृत्यु दंड की मांग करते हुए इस शख्स ने परिवार सहित मंडी शहर में धरना प्रदर्शन भी किया। व्यक्ति की इस मांग को देख और सुन कर पूरे शहर में चर्चाओं का माहौल गरमा गया है।

शख्स ने अपने परिवार के लिए मांगा मृत्यु दंड

दरअसल मंडी शहर में एक व्यक्ति ने अपने ही पड़ोसी से परेशान होकर खुद के लिए और अपने पूरे परिवार के लिए मौत की मांग की है। यह व्यक्ति मंडी शहर के सन्यारड निवासी किशोर कुमार है। किशोर कुमार ने अपने पूरे परिवार के साथ मंडी शहर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथ में वैनर लिए थे, जिसमें मृत्यु दंड लिखा हुआ था। उसके बाद एडीसी रोहित ठाकुर को ज्ञापन सौंप कर अपने परिवार के लिए किशोर ने मृत्यू दंड देने की मांग की। यह भी पढ़ें : हिमाचल : परिवार ने खोया जवान बेटा, एक दिन पहले ही गया था सबसे मिलकर

एट्रोसिटी का कर रहे गलत इस्तेमाल

जब किशोर कुमार से उनकी इस मांग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनके परिवार को काफी सालों से पड़ोसी द्वारा परेशान किया जा रहा है। यही नहीं उनके पड़ोसी उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां दे रहे हैं। पड़ोसी एट्रोसिटी एससी एसटी एक्ट 1989 कानून की शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रहा है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: बस स्टैंड पर भिड़ी दो युवतियां, नोचे बाल; लात घूंसे भी चले; देखें वीडियो

पड़ोसी कर रहे मानसिक रूप से प्रताड़ित

किशोर कुमार ने बताया कि पिछले एक साल से परिवार के सदस्यांे को मानसिक, सामाजिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। पड़ोसी ने हमारी मलकियत भूमि पर भी पिछले एक साल से गैर कानूनी तरीके से कब्जा किया हुआ है और अब हमारी जमीन पर अपना मकान बना रहे हैं। यह भी पढ़ें : संजौली कॉलेज में बवाल: छात्रों के निष्कासन से तनाव, परिसर बना पुलिस छावनी

स्टे ऑर्डर के बाद भी बंद नहीं किया निर्माण कार्य

एडीसी रोहित ठाकुर को सौंपे ज्ञापन में किशोर कुमार ने बताया कि पड़ोसी द्वारा करवाए जा रहे निर्माण कार्य पर उन्होंने मंडी की अदालत से स्टे ऑर्डर भी लिया है। यही नहीं म्यूनिसिपल कमेटी के द्वारा 2 बार नोटिस भी दिया गया है, बावजूद इसके पड़ोसी परिवार लगातार निर्माण कार्य कर रहा है और मेरे परिवार को जान से मरने की धमकी दे रहे हैं। यह भी पढ़ें : पंजाब के NRI पर्यटक ने रेस्टोरेंट मालिक पर तान दी रिवॉल्वर, शराब पीने पर विवाद

क्या बोले एडीसी रोहित ठाकुर

किशोर कुमार ने बताया कि पड़ोसी ने एट्रोसिटी का गलत इस्तेमाल करते हुए उन पर दो बार आरोप लगाए थे, जो पुलिस जांच में निराधार पाए गए। उन्होंने मांग की है कि उक्त परिवार से किशोर के परिवार को खतरा है। ​इसलिए प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाए। इस दौरान एडीसी मंडी रोहित राठौर ने बताया कि मामला कोर्ट में विचाराधीन है और सुरक्षा कि दृष्टि से इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख