#अपराध

January 7, 2025

हिमाचल : टैक्सी में चरस की डील करने निकला था शख्स, बीच रास्ते में पुलिस से हुआ सामना

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस अब तक कई नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। मगर बावजूद इसके नशे का यह कारोबार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल के बिलासपुर जिले से सामने आया है।

2 किलो 22 ग्राम चरस बरामद

यहां जिला पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर एक टैक्सी से 2 किलो 22 ग्राम चरस बरामद की है। मामल में पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पोल से लदी जीप खाई में गिरी, अस्पताल भी नहीं पहुंच पाया ड्राइवर

टैक्सी में निकला था डील करने

जानकारी के अनुसार, पुलिस की स्पेशल डिटेक्शन टीम ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह टोल प्लाजा के पासा नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान पुलिस टीम ने मंडी की तरफ से आई एक टैक्सी नंबर HP01K-8932 को तलाशी के लिए रोका।

सीट के नीचे छिपाई थी

तलाशी के दौरान पुलिस टीम को गाड़ी में सीट के नीचे से 2 किलो 22 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी की पहचान ओम प्रकाश (35) के रूप में हुई है- जो कि कुल्लू के भुंतर का रहने वाला है। यह भी पढ़ें : हिमाचल का सरकारी अफसर बना छोटे से गांव का बेटा, मिली बड़ी जिम्मेदारी

कहां से लाया था खेप?

मामले की पुष्टि करते हुए DSP बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ घुमारवीं पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। जल्द आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम आरोपी से पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि आरोपी ये नशे की खेप कहां से लाया था और कहां लेकर जा रहा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख