शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति का सड़ा-गला शव मिला है। घटना के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक की उम्र 50 से 55 वर्ष लग रही है। व्यक्ति कौन था और कहां से आया था- पुलिस टीम इस बात की जांच में जुटी हुई है।
पड़ी मिली सड़ी-गली लाश
शुरुआती जांच में शव लगभग 20 से 25 दिन पुराना बताया जा है। हालांकि, अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही ना ये पता चल पाया है कि मौत किन कारणों की वजह से हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास लेने गई थी मां, चूल्हे की चिंगारी में झुलसी बेटी- IGMC में तोड़ा दम
नहीं हो पाई शव की पहचान
जानकारी के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए IGMC शिमाल भेज दिया है। इसके बाद पहचान के लिए शव को 72 घंटे के लिए अस्पताल के शव गृह में रखा जाएगा। पुलिस ने आग्रह किया है कि अगर किसी को भी शव के बारे में कोई जानकारी पता है तो पुलिस से संपर्क करें।
इलाके में फैली सनसनी
आपको बता दें कि शव शिमला के उपनगर लालपानी के पास सोमवार देर शाम को मिला है। बताया जा रहा है कि खेत में पड़ी सड़ी-गली लाश मिलने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों ने एक असामान्य दुर्गंध महसूस की, तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जांच के दौरान पुलिस को वहां एक सड़ी-गली लाश मिली-जिसमें कीड़े पड़ चुके थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : महिला प्रधान से दो सगे भाइयों ने की मारपीट, उप प्रधान को भी पीटा
बुरी तरह सड़ चुकी है लाश
लाश की स्थिति इतनी खराब है कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जिससे मौत का कारण और पहचान का पता लगाया जा सके। यह भी जांच की जा रही है कि मामला हत्या का है या प्राकृतिक मौत का।
शुरुआती जांच में पुलिस टीम को घटनास्थल पर किसी संघर्ष के संकेत या अन्य सुराग नहीं मिले हैं। पुलिस टीम ने 194 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें : CM सुक्खू बोले- कड़े फैसलों से गरीबों को आंच नहीं, पर्सनल टारगेट कर रही BJP
गहनता से जांच कर रही पुलिस
इस घटना ने स्थानीय लोगों में भय और चिंता पैदा कर दी है। वहीं, पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा मामले के हर पहलू की गहनता से जांच की जा रही है।