ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिले के जोल क्षेत्र में स्थित समूर डैम में एक व्यक्ति का शव मिला है। हालांकि, अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव मिलने के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
समूर डैम में मिला शव
शुरुआती जांच में मृतक की उम्र 40 से 50 साल के बीच बताई जा रही है और मृतक नेपाली मूल का बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में तलाकशुदा महिला के साथ नीचता, ससुर-दामाद ने वीडियो की वायरल
नहीं हो पाई मृतक की शिनाख्त
बताया जा रहा है कि मोमन्यार ग्राम पंचायत के उपप्रधान इकबाल सिंह ने पुलिस को बांध के पास व्यक्ति के बेसुध पड़े होने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस टीम ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैँ।
कैसे हुई व्यक्ति की मौत?
पुलिस टीम ने मौके पर तमाम साक्ष्यों को एकत्रित करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल, मौत के कारणों का पता भी नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
(Note: खबर लिखे जाने तक इतनी ही जानकारी थी। ज्यादा जानकारी मिलते ही खबर को अपडेट कर दिया जाएगा)