शिमला। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में अब महिलाएं और लड़कियां अपने घर में भी सुरक्षित नहीं हैं। कब कोई सिरफिरा घर में घुस आए और बेटियों के साथ घिनौनी हरकत कर दे, कोई नहीं जानता। ऐसा ही एक मामला राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक युवती ने व्यक्ति पर घर में घुस कर उसके साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए हैं।
घर में घुसकर युवती के साथ छेड़छाड़
मामला राजधानी शिमला के न्यू शिमला से सामने आया है। युवती का आरोप है कि व्यक्ति ने ना सिर्फ उसके साथ छेड़छाड़ की, बल्कि उसके छोटे भाई के साथ मारपीट भी की है। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उसे और उसके माता पिता को जान से मारने की धमकी दी है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार ने पलट दिया अपना ही फैसला: पढ़ें पूरी खबर
राजधानी शिमला से सामने आया मामला
पुलिस को सौंपी शिकायत में न्यू शिमला थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि हरप्रीत नाम का एक युवक उसके घर में आया हुआ था। वह उसे पहले से जानती थी। घर आने पर उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। यही नहीं हरप्रीत ने उसके छोटे भाई के साथ मारपीट भी की। जब उसने शोर मचाकर परिजनों और पड़ोसियों को बुलाना चाहा तो आरोपी ने उसे और उसके पिता को जान से मारने की धमकी दी।
यह भी पढ़ें: IGMC में नशा बेचने आई थी महिला, 1 किलो से अधिक चरस समेत हुई अरेस्ट
पीछा कर फिर से की छेड़छाड़
पीड़िता के अनुसार यह सारी घटना 13 अगस्त की है। पीड़ित युवती का आरोप है कि आरोपी हरप्रीत ने 20 अगस्त को भी उसका पीछा किया और मौका मिलते ही उसके साथ छेड़छाड़ की। उसके शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया। पीड़िता की शिकायत पर न्यू शिमला थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 332सी, 74ए 78 व 351/3 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले में आगामी जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: स्क्रब टायफस वाले कीड़े ने मां-बेटे को काटा, दोनों स्वर्ग सिधारे
शिक्षक ने की थी 12वीं की छात्रा से छेड़छाड़
बता दें कि हिमाचल में छेड़छाड़ के मामलों में कुछ समय से काफी बढ़ोतरी हो गई है। अब तो स्कूल में भी यह बच्चियां सुरक्षित नहीं हैं। दो दिन पहले ही हमीरपुर जिला में एक शिक्षक ने 12 कक्षा की 16 साल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। जिसका पता चलते ही ग्रामीण स्कूल पहुंच गए और शिक्षक की जमकर धुनाई की। जिसके बाद शिक्षक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: छोटे से गांव की सृष्टि ने लिखी सफलता की इबारत, पिता चलाते हैं सब्जी की दुकान
आरोपी शिक्षक किया सस्पेंड
वहीं शिक्षा विभाग ने इस शिक्षक पर कार्रवाई करते हुए उसे तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। इसको लेकर शिक्षा उच्च निदेशालय शिमला ने आदेश जारी कर दिए हैं। आरोपी शिक्षक को मुख्यालय उपनिदेशक कार्यालय से चंबा उच्च शिक्षा भेज दिया गया है।