#अपराध

November 5, 2024

हिमाचल : मकान में लगा देंगे लिफ्ट, झूठा वादा कर ऐंठे 7.25 लाख रुपए

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में धोखाधड़ी, ठगी, जालसाजी जैसे मामलों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जालसाज नए-नए तरीके अपना कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं और उनसे लाखों रुपए ऐंठ रहे हैं। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है।

लिफ्ट लगाने के नाम पर ठगी

यहां कुमारहट्टी क्षेत्र में एक युवक के साथ ठगी होने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवक के बहुमंजिला मकान में लिफ्ट लगाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी की है। मामले में पीड़ित ने पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके चलते अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल: परिजनों की टूटी उम्मीद, 20 दिन से लापता शख्स की खड्ड में मिली देह

बद्दी में बनाया था ऑफिस

मिली जानकारी के अनुसार, मामले की शिकायत कुमारहट्टी के रहने वाले ऋषभ ने पिछले साल 4 अगस्त को धर्मपुर पुलिस थाने में दी थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने अपने निर्माणधीन मकान में लिफ्ट लगाने के लिए कियेल एलेवेटर्स प्रा.जि. नाम की कंपनी से संपर्क किया था- जिसका कार्यालय सोलन के बद्दी में स्थित है। उसने बताया कि पिछले साल 2 सितंबर को कंपनी के निदेशक विनोद कुमार सिंह ने उसके निर्माणधीण मकान का दौरा किया और उसके मकान में लिफ्ट लगाने का आश्वासन दिया। इसके बाद उसने उसे एडवांस देने की बात की। जिसके चलते उसने 13 सितंबर को विनोद के खाते में 1 लाख की एडवांस पेमेट डाल दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : स्टोर रूम में पत्नी को देख पति के पैरों तले खिसकी जमीन, छोड़ चुकी थी दुनिया

बार-बार खाते में डलवाए पैसे

इसके बाद विनोद ने एक बार फिर पैसे मांगे तो ऋषभ ने 30 दिसंबर को उसके खाते में तीन लाख रुपए डाल दिए। विनोद ने उसे यकीन दिलाया कि लिफ्ट के लिए सारा सामान तैयार है, लेकिन तुम्हारे मकान में ये सब सामान भेजने से पहले तुम्हें कुल राशि का 90 प्रतिशत भुगतान करना पड़ेगा। ऋषभ उसकी बातों में आ गया और उसने इस साल 9 फरवरी को विनोद के खाते में 3 लाख 20 हजार रुपए भेज दिए।

सवा सात लाख रुपए की चपत

ऋषभ को ठगी का एहसास तब हुआ जब फरवरी के बाद विनोद ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया। साथ ही अपने कार्यलय से वो फरार हो गया। इसी के चलते ऋषभ ने फिर धर्मपुर थाने में विनोद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। आरोपी ने ऋषभ से कुल सवा सात लाख रुपए की ठगी की है। यह भी पढ़ें : मायके से निकली विवाहिता प्रेमी के पास पहुंची, 2 दिन रही; तीसरे दिन मिली देह

उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार हुआ आरोपी

मामले की पुष्टि करते हुए SP सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने ऋषभ की शिकायत के आधार पर विनोद सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की। पुलिस टीम ने आरोपी विनोद (55) को उत्तर प्रदेश के हाथरस से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी के पुराने रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके उसने और कहां-कहां जालसाजी की है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख