#अपराध

October 18, 2024

हिमाचल : लेक्चरर के घर में 15 लाख का सोना चोरी- नकदी पर भी किया हाथ साफ

शेयर करें:

हमीरपुर। पूरे देश में इन दिनों त्योहारी सीजन की धूम मची हुई है। ऐसे में बहुत सारे लोग गहनों और कपड़ों की खूब खरीददारी कर रहे हैं। हिमाचल के बाजारों में महिलाओं की काफी भीड़ नजर आ रही हैं। महिलाएं करवाचौथ के लिए कपड़े, गहनें और साज-श्रृंगार के सामान की जमकर शॉपिंग कर रही हैं। ऐसे में चोर भी सक्रिय हो गए हैं।

करवचौथ से पहले गहने हुए चोरी

इसी बीच करवाचौथ से पहले हमीरपुर जिले के उपमंडल बड़सर में एक शिक्षक के घर में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर ने घर में रखे गहनों और नकदी पर हाथ साफ किया है। यह भी पढ़ें : हिमाचल की बेटी ने देशभर में हासिल किया 209वां रैंक, किसान पिता का सीना चौड़ा

लेक्चरर के घर में चोरी

बताया जा रहा है कि चोरी कि इस घटना के वक्त घर का कोई भी सदस्य घर पर मौजूद नहीं था। चोरी की घटना का खुलासा तब हुआ जब घरवालों ने घर का सामान बिखरा हुआ पाया।

घर पर नहीं था कोई मौजूद

जानकारी के अनुसार, बड़सर के रहने वाले लेक्चरर संजीव कुमार ड्यूटी पर गए हुए थे। जबकि, घर के बाकी सदस्य भी किसी काम से घर पर नहीं थे। वहीं, जब वे वापस घर लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके घर पर सामान बिखरा पड़ा हुआ था।

14 तोला सोना चुराया

जब घरवालों ने घर में अलमारी खंगाली तो उन्होंने पाया कि चोरों ने घर से 14 तोले सोने के गहने और 80 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है। इसके बाद लेक्चरर संजीव कुमार ने तुरंत इस बारे में बड़सर पुलिस को सूचित किया। वहीं, पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए चोर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान विशाल उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : छोटे से गांव के बेटे ने क्वालीफाई किया NET/JRF, परिवार का बढ़ाया मान

पहले भी कर चुका है चोरी

बताया जा रहा है कि मिंटू ने बीते दिनों भी बड़सर के मैहरे में एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के वक्त स्थानीय युवा रात के समय जागरण सुनने के लिए गए थे। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर चोर ने एक घर का ताला तोड़ कर चोरी को अंजाम दिया। जब मकान मालिक को इस चोरी की सूचना मिली तो रात भर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर चोर को पकड़ने के प्रयास किए गए। स्थानीय लोगों के प्रयासों के बाद विशाल उर्फ मिंटू नामक चोर को पकड़ लिया गया। यह भी पढ़ें : हिमाचल के अश्वनी ने राष्ट्रीय परीक्षा में गाड़ा झंडा, दूसरी बार पास किया NET का एग्जाम मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मिटूं को गिरफ्तार कर लिया गया है। जल्द उसे सब कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और सख्ती से पूछताछ की जाएगी।

चोरों के हौंसले बुलंद

विदित रहे कि हिमाचल में चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। चोर अब आम लोगों के ही नहीं बल्कि बड़े-बड़े नेताओं के घर में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के कुल्लू जिला से सामने आया था। यहां चोरों ने एक पूर्व मंत्री के घर पर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर घर से ना सिर्फ सोने चांदी के गहने, बल्कि बर्तन भी अपने साथ ले गए हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख