#अपराध

June 28, 2024

10वीं की छात्रा के बैग से मिली आखिरी चिट्ठी: साथ में एक तस्वीर भी थी

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में बीते रोज गुरुवार की शाम को एक 10वीं की छात्रा ने अपने किराये के कमरे में फंदा लगा लिया। छात्रा के इस खौफनाक कदम से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई, और हर कोई यह जानने का उत्सुक दिखा कि आखिर छात्रा ने ऐसा क्यों किया। अब पुलिस को छात्रा के कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। छात्रा ने सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा है। उसने लिखा है "Can I die, of course and towards to death" इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। यही नहीं छात्रा के बैग से फंदे पर लटकने की तस्वीरें भी मिली हैं।

10वीं की छात्रा ने लगाया फंदा

बता दें कि बीते रोज 10वीं की छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिस समय छात्रा ने फंदा लगाया, उस समय वह घर में अकेली थी। छात्रा की मां ने बेटी को घर भेजा और खुद वह बाजार में काम करने चली गई। जब कुछ देर बाद मां ने बेटी को फोन किया तो बेटी ने फोन नहीं उठाया। जिस पर मां ने पड़ोसियांे को फोन किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में तबाही लेकर आई बारिश: दर्जन भर सड़कें बंद- पसरा पड़ा है मलबा

बेटी को घर भेज मां काम पर गई थी

जब पड़ोसी छात्रा के घर पहुंचे तो छात्रा फंदे पर झूल रही थी। पड़ोसियों ने इसकी सूचना उसकी मां और पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया और आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: तबाही लेकर आया मानसून: शिमला में लैंडस्लाइड- मलबे में दबी कई गाड़ियां जांच करने पर पुलिस को मृतका के स्कूल बैग से एक कागज का टुकड़ा मिला है। जिसमें उसने अंग्रेजी में मौत के बारे में लिखा है। इसके साथ ही मृतका के बैग में फंदे से लटकने की तस्वीरें भी मिली हैं।

10वीं कक्षा में पढ़ती थी मृतका

प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान कर जांच कर रही है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार छात्रा को ऐसी क्या परेशानी थी, जिसके चलते उसे ऐसा खौफनाक कदम उठाना पड़ा। यह भी पढ़ें: हिमाचल के डाकपाल ने हड़प लिया 12 लोगों का पैसा: पूरे 7 लाख 87 हजार 50 रुपए मृतका मात्र 15 साल की थी और शिमला शहर के एक निजी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। छात्रा का परिवार पिछले 10 साल से यहां किराये के मकान में रह रहा है। मृतका के पिता सुनार की दुकान में काम करते हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख