शिमला। जम्मू कश्मीर में आए दिन आतंकी हमलों के बाद अब आतंकवादियों के निशाने पर हिमाचल के मंदिर हैं। आतंकियों के सबसे बड़े संगठन लश्तकर ए तैयबा के कमांडर ने एक खत जारी कर हिमाचल के मंदिरों को बम से उड़ाने के साथ साथ जम्मू कश्मीर पंजाब में बड़ी आतंकी वारदातों को अंजाम देने की बात कही है। खत के अनुसार हिमाचल के मंदिरों के अलावा पंजाब का गोल्डन टैंपल, वैष्णो माता मंदिर और अमरनाथ मंदिर आतंकियों के निशाने पर रहेंगे।
यही नहीं आतंकी संगन के मुख्य सरगना ने जम्मू कश्मीर के कई रेलवे स्टेशनों को भी उड़ाने की धमकी दी है। आतंकी संगठन के इस खत के मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं और खत की जांच शुरू कर दी है। यह धमकी भरा खत बीते रोज अंबाला रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस को मिला था। तब से पुलिस के साथ साथ राष्ट्रीय जांच एजेंसियों और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है।
- अंबाला रेलवे स्टेशन पर मिली लश्कर ए तैयबा के कमांडर की चिट्ठी
हिमाचल के मंदिरों के साथ पंजाब जम्मू में आतंकी हमलों की लिखी है बात
- गोल्डन टैंपल, वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ मंदिर, हिमाचल के मंदिर और रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की दी है धमकी
- चिट्ठी में लिखा है 21 और 23 जून को करेंगे आतंकी हमले
हिमाचल पंजाब जम्मू में आतंकी हमलों की कही बात
रेलवे पुलिस को मिले इस खत में लिखा है हे खुदा मुझे माफ कर हम जम्मू कश्मीर में अपने जेहादियों की मौत का बदला जरूर लेंगे। हम ठीक 21 जून को जम्मू के रेलवे स्टेशन कठुआ, पठानकोट ब्यास भटिंडा रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देंगे। हम 23 जून को कटरा में वैष्णो देवी, शिव मंदिर अमरनाथ,श्रीनगर के लाल चौक, अमृतसर के स्वर्ग मंदिर, हिमाचल के कई मंदिरों को बम से उड़ा देंगे। इस बार हम जम्मू कश्मीर और पंजाब को खून से रंग देंगे। तभी खदुा मुझे माफ करेगा खुदा हाफीज
खत में लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर का लिखा है नाम
खत के अंत में आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के एरिया कमांडर कुला नूर अहमद ने लिखा है। इस खत के मिलने के बाद हिमाचल सहित पंजाब और जम्मू कश्मीर में हलचल तेज हो गई है। हिमाचल के मंदिरांे मंे पुलिस पहरा बढ़ाने पर विचार कर रही है।
यह भी पढ़ें: विदेशी महिला को खींचने लगा हिमाचल का शराबी युवक: शोर मचाने पर भागा- केस दर्ज
मोदी के शपथ ग्रहण के दिन आतंकियों ने किया था बस पर हमला
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के दिन जम्मू में आतंकियों ने एक तीर्थ यात्रियों की बस को निशाना बनाया था।
यह भी पढ़ें: सड़क से सीधा नदी में गिरा टेम्पो ट्रेवलर: 23 लोग थे सवार- कई बहे और कई स्वर्ग सिधारे
जम्मू कश्मीर के रईसी में आतंकियों ने घात लगाकर बस पर फायरिंग की थी। जिसमें चालक को सबसे पहले गोली लगी और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई थी। इसके बाद भी आतंकी गोलीबारी करते रहे थे। इस हमले में कुल 10 लोगों की मौत हुई थी।