#अपराध

September 19, 2024

हिमाचल में नशा बेचने निकला था कश्मीरी तस्कर, 468.380 ग्राम चिट्टा बरामद

शेयर करें:

शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है। वहीं पुलिस ने भी क्षेत्र में चौकसी को बढ़ा दिया है। इसी के तहत पुलिस को शिमला जिला के कोटखाई क्षेत्र में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि ये इस सीजन की सबसे बड़ी खेप है।

पकड़ा गया जम्मू-कश्मीर का तस्कर

बताया जा रहा कि पुलिस को आज सुबह ही गुप्तचर इकाई द्वारा सूचित किया गया था कि खड़ापत्थर में एक जम्मू कश्मीर से आया तस्कर चिट्टे के भारी मात्रा में खेप लेकर रोहडू जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने चौकसी को बढ़ाया और नाका लगा दिया। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से एक साथ निकले थे दो यार, गहरी खाई में गिर गई कार

पकड़ा गया 468 ग्राम चिट्टा

पुलिस ने खड़ापत्थर के पास नाके के दौरान जम्मू कश्मीर के गांव भातपुरा जिला कुपवाडा निवासी मुद्दासिर अहमद की बैग की तलाशी ली। जिससे 468. 380 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें: मंत्री विक्रमादित्य के विभाग को मिले 295 करोड़, सुधरेगी प्रदेश की सड़कों की हालत इस खेप को देख पुलिस तक के होश उड़ गए। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की एक व्यक्ति नशे की खेप से कहीं जा रहा है, जिसके बाद नाका लगाकर आरोपी को धर दबोचा है।

करोड़ों की है खेप

बता दें कि इंरनेशनल मार्केट में इस खेप की कीमत करोड़ों रूपए आंकी जा रही है। वहीं, अब पुलिस इसकी जानकारी में जुट चुकी है कि आखिर इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा आया तो आया कहां से। यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से एक साथ निकले थे दो यार, गहरी खाई में गिर गई कार वहीं, कोटखाई पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के बाद इसके बैकलिंक को खंगालना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि इतनी अधिक मात्रा में ये खेप रोहड़ू के लिए लेकर जाई जा रही थी। ऐसे में रोहड़ू में कौन इन ड्रग्स को लेने वाला था, इसकी भी जांच पुलिस कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख