#अपराध

August 1, 2024

NIT हमीरपुर की निर्माणाधीन बिल्डिंग से नीचे गिरा शख्स, नहीं बचाया जा सका

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल में एक तरफ प्राकृतिक आपदा और दूसरी तरफ होते हादसे लोगों की जिंदगी लील रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के हमीरपुर जिला में हुआ है। यहां एनआईटी हमीरपुर की निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत से एक व्यक्ति की गिरने से मौत हो गई है। इस निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत पर लैंटर डालने का काम करते समय यह हादसा हुआ है।

लैंटर डालते नीचे गिरे मजदूर की मौत

बताया जा रहा है कि एनआईटी हमीरपुर में निर्माणाधीन बिल्डिंग में लैंटर डालने समय एक प्रवासी मजूदर की गिरने से मौत हो गई है। मृतक की पहचान हीरा लाल गांव घडौला डाकघर सैतपुर जिला ललितपुर के रूप में हुई है। मृतक की पत्नी ने पति की मौत के लिए संबंधित ठेकेदार और एक वाइब्रेटर ऑपरेटर को जिम्मेदार ठहराया है और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में तीन जगह फटा बादल: भूकंप भी आया, 52 लोग लापता

मृतक की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

मृतक की पत्नी सुनीता देवी ने पुलिस को सौंपी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी अन्य मजदूरों के साथ एनआईटी हमीरपुर की निर्माणधीन बिल्डिंग में काम कर रहे थे। शाम पांच बजे के करीब उसके पति ने वाइब्रेटर ऑपरेटर विनोद कुमार को बजरी से भरी बकेट को ऊपर ना भेजने का इशारा किया। बावजूद इसके विनोद कुमार ने बकेट को ऊपर भेज दिया, जिससे टकराने के कारण उसके पति अनियंत्रित होकर नीचे गिर गए।
यह भी पढ़ें: मंडी में फटा बादल: 11 से ज्यादा लोग लापता, कई घर बहे

अस्पताल पहुंचने से पहले ही चली गई जान

नीचे गिरने से मजदूर हीरा लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर ने मिलाया CM सुक्खू को फोन: आपदा पर क्या बोले, यहां पढ़ें आज शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनांे को सौंप दिया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख