#अपराध

October 1, 2024

हिमाचल : कार में नशे की खेप बेचने निकले थे तीन युवक, बीच रास्ते पकड़े गए

शेयर करें:

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश में नशे के सौदागर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस काले कारोबार में संलिप्त लोग धड़ल्ले से नशे का धंधा कर रहे हैं। हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आए दिन हर जिले की पुलिस इस कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाल रही है।

नशे की खेप के साथ 3 अरेस्ट

इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला से सामने आया है। यहां जिला पुलिस को नशे की बड़ी खेप के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। यह भी पढ़ें : कमरे में अकेला सोया था हर्ष, सुबह दरवाजे खोलते ही मची चीख-पुकार

कार में छुपा रखा था नशा

जानकारी के अनुसार, मंडी भराड़ी में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने एक सफेद रंग की कार HP34D-2700 को तलाशी के लिए रोका। यह कार चंडीगढ़ से कुल्लू की तरफ जा रही थी। पुलिस को देखकर कार में सवार व्यक्ति घबरा गए।

प्लासिटक के लिफाफे से मिला चिट्टा

इस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने शक के आधार पर कार की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस क कार में से एक प्लासिटक का लिफाफा मिला- जिसमें से 67.38 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। यह भी पढ़ें : हिमाचल : घास काटने पर हुआ विवाद- मां और बेटे ने शख्स पर किए कई वार

कहीं लेकर जा रहे थे तीन यार

इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार में सवार तीनों लोगों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया और चिट्टे की खेप को भी अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

आरोपियों की पहचान

  • ध्यान चंद (37) निवासी शास्त्री नगर, कुल्लू
  • अभिनव (32) निवासी आखाड़ा बाजार, कुल्लू
  • विश्वदेव शर्मा (41) निवासी पनारसा, मंडी के रूप में हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए DSP मदन धीमान ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जल्द ही तीनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पकड़े गए आरोपियों में से दो कुल्लू से हैं और एक मंडी का रहने वाला है।

कहां से लाए थे नशा?

पुलिस टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये लोग यहां इस खेप को बेचने आए थे या इन्होंने यहां किसी से ये खेप खरीदी थी। उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हो सकता है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख