कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में पहाड़ों को खोद कर सुरंगें बनाने, ब्लासटिंग और अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। मामले में ठेला इलाके के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
दरअसल, करीब दिन पहले गड़वा वैली के ज्येष्ठा इलाके में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य कुछ लोगों ने रोक दिया था। इस पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इन लोगों को वहां से भगाया। फिर मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम को बुलाया। वहीं, अब वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : घर से स्कूटी में तेल डलवाने निकली थी पूनम, परिजनों को मिली ऐसी खबर
रुकवाया सड़क का निर्माण कार्य
सड़क का निर्माण कार्य रुकवाने वाले लोगों का तर्क था कि यह पहाड़ उनकी जमीन है। इस जगह पर वे गड़सा स्टोन निकालते हैं। मगर जब ग्रामीणों ने इस जगह का निरीक्षण किया तो उनके होश उड़ गए।
पहाड़ में बनाई गई थी कई सुरेंगें
ग्रामीणों ने देखा कि पहाड़ में कई सुरंगें बनाई गई थीं- जिसके अंदर ये लोग ब्लास्टिंग करते थे। साथ ही इन सुरंगों में अवैध खनन का कार्य भी जोरों पर चल रहा था। खनन माफिया पहाड़ से गड़सा स्टोन निकाल कर बेच रहा था।
यह भी पढ़ें: मस्जिद विवाद: छावनी में बदली संजौली, QRT और पुलिस तैनात- माहौल तनावपूर्ण
गड़सा स्टोन बेच रहा था खनन माफिया
ग्रामीणों ने पाया कि यह लोग बिना सरकार की अनुमति लिए और सरकार को किसी तरह की रॉयल्टी राशि का भुगतान किए बिना गड़सा स्टोन निकाल कर बेच रहे थे। ग्रामीणों का कहना है कि गड़सा स्टोन की एक जीप 50 से 70 हजार रुपए तक बिकती है। अवैध खनन करने वालों ने अब तक हजारों जीप पत्थर बेच दिया है।
वहीं, अब पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। आरोपियों की पहचान जोगराज, भूपेंद्र और नरेश के रूप में हुई है। भूपेंद्र और नरेश सगे भाई हैं।
तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
मामले की षुष्टि करते हुए SP कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने बताया कि आरोपियों को खिलाफ BNS की धारा 303(2), वन अधिनियम की धारा 32, 33 और माइनिंग एंड मिनरल्ज एक्ट की धारा 21 के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल, मामले में आगामी छानबीन की जा रही है।