कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के प्रचलन से कुछ लोग काफी परेशान हैं। राज्य की युवा पीढ़ी नशे के दलदल में फंसती जा रही है। प्रदेश के कई लोग नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त हैं। कुछ नशा तस्कर युवाओं को घर-द्वार जाकर नशे की सप्लाई कर रहे हैं। हालांकि, नशे के खिलाफ लोग जागरूक होने लगे हैं।
हेरोइन सप्लाई करने आए थे युवक
बहुत सारी जगहों पर लोगों द्वारा इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है। यहां पारला भुंतर इलाके में हेरोइन की सप्लाई करने आए दो युवकों ने ग्रामीणों मे सबक सिखाया है।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : आज शिमला पहुंच सकती हैं सोनिया गांधी, यहां जानें आने की वजह
ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
बताया जा रहा है कि क्षेत्र में दो युवक हेरोइन की खेप की सप्लाई देने पहुंचे थे। मगर जब लोगों ने दोनों युवकों को पहचाना तो लोगों ने जमकर दोनों की धुनाई कर डाली। दोनों युवक माफी मांगते रहे, लेकिन लोगों ने इनकी एक का सुनी और दोनों को बहुत पीटा।
चकमा देकर दोनों हुए फरार
साथ ही लोगों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया। इस बीच दोनों युवक लोगों को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। लोग इनके पीछे भागे और लोगों ने दोनों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवक लोगों के हाथ नहीं आए। युवक तंग गलियों में घुसकर कहीं छिप गए।
यह भी पढ़ें: CM सुक्खू कर्मचारियों से करेंगे मुलाकात, आज होने वाली आम सभा स्थगित
नशेड़िोयों पर शिकंजा कसना है जरूरी
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ नशेड़ी नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशा बेचने वालों पर पहले शिकंजा कसना जरूरी है। जब नशा बेचने वाले ही नहीं होंगे तो नशा खरीदने वाले कहां से नशा खरीदेंगे। नशे को जड़ से खत्म होगा तभी ये लोग सुधरेंगे।
लड़कियां भी कर रही नशे का कारोबार
उल्लेखनीय है कि देवभूमि हिमाचल में पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके प्रदेश में तस्कर धड़ल्ले से इस कारोबार को बढ़ावा दे रहे हैं। प्रदेश भर में फैल रहे इस नशे के प्रचलन के लिए हमेशा से ही पड़ोसी राज्यों का हाथ रहा है। मगर अब प्रदेश के लोगों ने ये जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : आंगनबाड़ी केंद्रों में निकली भर्ती, जानिए कब तक कर सकते हैं आवेदन
प्रदेश के कई लोग इस काले कारोबार को धड़ल्ले से कर रहे हैं। हिमाचल प्रदेश को नशे के कारोबार ने इस कदर जकड़ लिया है कि, अब यहां लड़कियां भी नशे के इस काले कारोबार में शामिल हो गई हैं।
नशे ने बुझाए कई घरों के चिराग
एक तरफ जहां प्रदेश की बेटियां बड़े-बड़े मुकाम हासिल कर रही हैं। वहीं, दूसरी तरफ कुछ बेटियां प्रदेश को शर्मसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। नशा तस्कर इस बात को समझ ही नहीं पा रहे हैं कि नशे के कारण कई घरों के चिराग बुझ गए हैं।
ऐसे में इन लोगों को इस कारोबार को बढ़ावा देने की बजाय जड़ से खत्म करना चाहिए और हिमाचल को नशा मुक्त बनाने में पुलिस की मदद करनी चाहिए। नशे के खिलाफ आम लोगों को भी जागरुक होना पड़ेगा। इस कारोबार में संलिप्त हर व्यक्ति को पुलिस के हवाले किया जाना चाहिए।