#अपराध

October 6, 2024

हिमाचल : बगीचा बैंक में गिरवी रखवाया, फिर करोड़ों रुपए की लगाई चपत

शेयर करें:

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लु जिला में ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां अखाड़ा बाजार निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में सरवरी गांव के निवासी कांशी राम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

विश्वास जीतकर किया धोखा

कांशी राम का आरोप है कि अखाड़ा बाजार के इन्नर निवासी आरिफ अली ने उसके साथ धोखाधड़ी की। आरोप के अनुसार, आरिफ अली ने कांशी राम का विश्वास जीतकर उसकी पत्नी के नाम पर बैंक से 5 लाख रुपए का लोन लिया। इसके बाद अखाड़ा बाजार में एक दुकान 12 लाख रुपए में खरीदी- जो बाद में आरिफ ने किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। यह भी पढ़ें : हिमाचल : पहले दोनों दोस्तों ने साथ में पी शराब, फिर एक ने ली दूसरे की जा*न

बगीचा रखवा दिया गिरवी

कांशी राम ने आरोप लगाया है कि आरिफ अली ने खुद के नाम पर बैंक से 10 लाख रुपए का लोन भी लिया। इस लोन के लिए, कांशी राम ने 20 लाख रुपए की गारंटी दी थी, जिसके चलते उन्होंने अपना 2 बीघा का बगीचा बैंक में गिरवी रखा। इसके अलावा, कांशी राम ने एक प्राइवेट फाइनांसर से 7 लाख रुपए 5 प्रतिशत मासिक ब्याज दर पर ऋण लिया और यह राशि भी आरिफ अली को सौंपी। हालांकि, चार साल बीत जाने के बाद भी आरिफ अली ने न तो पैसे लौटाए हैं और न ही किसी तरह की बातचीत करने के लिए सामने आया है। यह भी पढ़ें : शिमला की संजौली मस्जिद पर आया बड़ा फैसला, तीन मंजिलों को तोड़ने के आदेश

2 करोड़ रुपए की लगी चपत

शिकायतकर्त्ता कांशी राम के अनुसार, इस धोखाधड़ी के कारण उन्हें लगभग 2 करोड़ रुपए से अधिक की क्षति पहुंची है। उन्होंने पुलिस को यह भी जानकारी दी है कि आरिफ अली अब फरार है। पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने इस मामले की पुष्टि की है और पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। कांशी राम का कहना है कि इस पूरी घटना से उन्हें गंभीर वित्तीय नुकसान हुआ है और अब वह न्याय की मांग कर रहे हैं। पुलिस आरोपी को पकड़ने और मामले की तह तक जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह भी पढ़ें : अनुराग ने पूछा: टॉयलेट टैक्स की नौबत क्यों आई ? हिमाचल की हर तरफ हो रही जगहंसाई यह मामला सामाजिक और आर्थिक धोखाधड़ी का एक गंभीर उदाहरण है, जहां एक व्यक्ति ने किसी का विश्वास जीतकर उसके साथ करोड़ों की धोखाधड़ी की है। पुलिस इस मामले में सभी तथ्यों की गहन जांच कर रही है, ताकि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख