कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में बढ़ रहे नशे के प्रचलन के लिए हमेशा से ही पड़ोसी राज्यों को जिम्मेवार ठहराया जाता है। पड़ोसी राज्यों से तस्कर नशे की खेप हिमाचल तक खूफियां रास्तों से पहुंचा रहे है। हालांकि, हिमाचल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
दो नशा तस्कर अरेस्ट
ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले से सामने आया है। यहां मणिकर्ण पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ दो नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: दो माह पहले दूल्हा बना जवान, आज तिरंगे में लिपटा आएगा घर
गाड़ी में छुपाई थी खेप
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने तेगड़ी नाला के पास नाका लगाया हुआ था। इसी बीच पुलिस टीम ने एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर गाड़ी में सवार दोनों लोगों के पसीने छूट गए।
चरस की खेप बरामद
पुलिस टीम ने शक के आधार पर गाड़ी की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस टीम को गाड़ी में से 103 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चरस की खेप को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी में सवार दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनकी गाड़ी को भी सीज कर दिया।
यह भी पढ़ें : विवाहिता बोली-ससुर संबंध बनाने को करता है फोर्स; पति-सास पर भी आरोप
आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा पकड़े के दोनों आरोपी हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान-
- सूरज (23) पुत्र सुरेश
- जगदीप (31) पुत्र सतवीर
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बक्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।