कुल्लू। हिमाचल में नशा तस्करी का कारोबार में अपने पैर पसार रहा है। आए दिन सूबे से नशा तस्करी के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस काले कारोबार में प्रदेश के कई युवा संलिप्त हैं। वहीं, पड़ोसी राज्यों से भी हिमाचल में धड़ल्ले से नशा तस्करी की जा रही है। हालांकि, पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे डाला जा रहा है।
नशा बेचने आए थे पंजाबी युवक
इसी कड़ी में अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला से सामने आया है। जिले के भुंतर क्षेत्र में पुलिस ने पंजाब के दो युवकों को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : सरकार जल्द करवाएगी प्री-नर्सरी टीचर्स की भर्ती, जानिए कहां पहुंची फाइल
तलाशी के लिए पुलिस ने रोका
जानकारी के अनुसार, पुलिस थाना भुंतर की टीम बजौरा क्षेत्र के पास फोरलेन पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस टीम ने दो युवकों को तलाशी के लिए रोका। पुलिस टीम को देख दोनों युवक घबराने लगे- इस पर पुलिस को शक हुआ।
मिली हेरोइन की बड़ी खेप
वहीं, जब पुलिस टीम ने युवकों की तलाशी ली तो उन्हें युवकों के पास से 29.46 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नशे की खेप को अपने कब्जे में ले लिया और दोनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : हिमाचल का एक और युवक झील में डूबा, साथियों के साथ गया था पिकनिक मनाने
किसे बेचने जा रहे थे नशा?
आरोपियों की पहचान 21 वर्षीय समरगिल निवासी अमृतसर और 28 वर्षीय सिमोन निवासी गुरदासपुर के रूप में हुई है। शुरुआती जांच में पाया गया है कि दोनों आरोपी दोस्त हैं। अभी पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि वो ये खेप कहां से लेकर आए थे और किसे बेचने जा रहे थे।
कौन-कौन इस कारोबार में संलिप्त?
मामले की पुष्टि करते हुए SP कुल्लू कार्तिकेयन गोकुल ने बताया कि पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ धारा 21 और 29 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि वो इस कारोबार में कैसे संलिप्त हुए और कौन-कौन इस कारोबार में उनके साथ संलिप्त है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : बस स्टेंड की तरफ जा रहा था युवक, सड़क पार करते टेंपो ने कुचला
चिट्टे की सबसे बड़ी खेप हुई थी बरामद
आपको बता दें कि अभी हाल ही में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कोटखाई क्षेत्र में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई थी। बताया जा रहा है कि ये इस सीजन की सबसे बड़ी खेप है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खड़ापत्थर में एक जम्मू-कश्मीर से आया तस्कर चिट्टे की भारी मात्रा में खेप लेकर रोहडू जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने चौकसी को बढ़ाया और नाका लगा दिया।
मुख्य सरगना भी किया गिरफ्तार
इसी दौरान पुलिस टीम ने खड़ापत्थर के पास जम्मू-कश्मीर के गांव भातपुरा जिला कुपवाडा निवासी मुद्दासिर अहमद की बैग की तलाशी ली। जिससे 468. 380 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने उसके जरिए ऊपरी शिमला में नशा तस्करी का कारोबार चलाने वाले सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया था।