#अपराध

January 2, 2025

हिमाचल : जमीनी विवाद ने उजाड़ा परिवार, भांजे ने ले ली सगे मामा की जा.न

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में अपने मामा को मौत के घाट उतारने वाले भांजे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के चंद घंटों के बाद ही सोलन पुलिस ने आरोपी को पंजाब से धर-दबोच लिया है। हालांकि, इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

भांजे ने मामा पर किए 8 वार

अभी तक की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने अपने मामा की हत्या प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद में की है। भांजे ने मामा के सिर और शरीर पर आठ वार किए थे। स्कूल परिसर में हुई इस घटना के बाद से बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नकली पुलिसवाला बनकर घूम रहा था युवक, पहुंचा सलाखों के पीछे

स्कूल परिसर में संचालक का मर्डर

मिली जानकारी के अनुसार, यह चौंकाने वाले घटना सोलन जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान KTS स्कूल के परिसर में नए साल की सुबह करीब 8 बजे पेश आई है। KTS स्कूल के संचालक जितेंद्र सिंह नींदी (70) को उनके भांजे सोनू (39) ने तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।

बाथरूम में कुल्हाड़ी से काटा

बताया जा रहा है कि सोनू जितेंद्र सिंह नींदी का सगा भांजा है। सोनू ने बाथरूम में अपना मामा को कुल्हाड़ी से काट दिया। इस दौरान स्कूल में मौजूद महिला डायरेक्टर को भी आरोपी ने बॉथरूम में बंद कर दिया था। यह भी पढ़ें : हिमाचल में एक और महिला नशा तस्कर गिरफ्तार, घर से चलाती थी धंधा

प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद

शुरुआती जांच मे पाया गया है कि सोनू अभी चार दिन पहले ही पंजाब से जितेंद्र सिंह नींदी के घर आया था। पंजाब में प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद के चलते उसने अपने मामा का कत्ल कर दिया।

हर तरफ दहशत का माहौल

जितेंद्र सिंह KTS स्कूल के संचालक थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। वहींं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से बाइक पर फरार हो गया था। मगर पुलिस ने पांच घंटों में आरोपी को पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें : हिमाचल : चलती कार का फटा टायर, मंदिर माथा टेक कर लौट रहा था परिवार

सिर पर मारी लोहे की रॉड

प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह स्कूल परिसर में जितेंद्र सिंह नींदी की उनके भांजे से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी को लेकर गुस्साए भांजे ने उनके सिर और शरीर पर कुल्हाड़ी से कई वार कर दिए। जिससे जितेंद्र सिंह नींदी की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की पुष्टि करते हुए SP गौरव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आरोपी ने मर्डर की वारदात को कबूल कर लिया है। हत्या के बाद आरोपी ने एक वीडियो भी अपने फैमली व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : 40 रुपए के लिए छीन ली शख्स की जिंदगी, मजदूरी कर पालता था परिवार जांच में पाया गया है कि दोनों मामा-भांजा के बीच प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा होती रहती थी। मगर किसी को नहीं पता था कि बात इस हद तक पहुंच जाएगी कि सोनू अपने सगे मामा का कत्ल कर देगा। इस घटना के बाद परिवार के लोग भी सदमे में हैं। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख