#अपराध

January 2, 2025

हिमाचल : नए साल पर भांजे ने स्कूल परिसर में मामा की ली जा.न, खुद हुआ फरार

शेयर करें:

सोलन। हिमाचल प्रदेश में नया साल बेशक शुरू हो गया हो, लेकिन अपराधों का सिलसिला अभी भी जारी है। ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से सामने आया है। जहां नए साल के पहले ही दिन एक भांजे ने अपने मामा की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है।

भांजे ने किया मामा का कत्ल

बताया जा रहा है वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। यह भी पढ़ें : हिमाचल में नया साल मनाने आए थे चार दोस्त, खाई में गिरी कार; मची चीख-पुकार

स्कूल परिसर में संचालक का मर्डर

मिली जानकारी के अनुसार, यह चौंकाने वाले घटना सोलन जिले के एक निजी शिक्षण संस्थान KTS स्कूल के परिसर में सुबह करीब 8 बजे पेश आई है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। KTS स्कूल के संचालक जितेंद्र सिंह नींदी (70) को उनके भांजे ने तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया है।

हर तरफ दहशत का माहौल

जितेंद्र सिंह KTS स्कूल के संचालक थे और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे। वहींं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार चल रहा है। वहीं, स्कूल परिसर में हुई इस घटना के बाद से बच्चों और अभिभावकों में दहशत का माहौल है। यह भी पढ़ें : हिमाचल : नए साल पर 3 परिवारों ने खोए जवान बेटे- कार से लौट रहे थे तीनों

सिर पर मारी लोहे की रॉड

शुरुआती जांच में मामला प्रॉपर्टी विवाद का माना जा रहा है। मगर अभी तक असली कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सुबह स्कूल परिसर में जितेंद्र सिंह नींदी की उनके भांजे से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी को लेकर गुस्साए भांजे ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर हमला कर दिया। इस घटना में जितेंद्र सिंह नींदी की मौके पर ही मौत हो गई। यह भी पढ़ें : हिमाचल की जनता को सुक्खू सरकार से साल 2025 में 25 उम्मीदें- जानें मामले की पुष्टि करते हुए SP गौरव सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का खुलासा हो पाएगा कि हत्या कैसे की गई है। फिलहाल, आरोपी अभी फरार चल रहा है। उसे गिरफ्तार करने की कड़ी कोशिश की जा रही है। पुलिस टीमों द्वारा चप्पे-चप्पे पर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख