हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। लड़की की दादी ने अज्ञात व्यक्ति पर अपरहरण करने का शक जाहिर किया है। मामले में दादी ने महिला थाना हमीरपुर में पोती का अपहरण होने का मामला दर्ज करवाया है।
छोटे भाई के साथ मंदिर गई बहन
बताया जा रहा है कि लड़की घर से अपने छोटे भाई के साथ मंदिर जाने के लिए निकली थी। मगर शाम को मंदिर से छोटा भाई अकेला घर लौटा। लड़की वापस घर नहीं लौटी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल : श्मशान घाट के पास पेड़ से लट*का मिला व्यक्ति, नहीं हो पाई पहचान
वापस घर नहीं लौटी नाबालिग
तहसील भोरंज निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पोती बीते रविवार दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर घर से अपने छोटे भाई के साथ स्थानीय मंदिर में गई थी। इस दौरान वह छोटे भाई को एक जगह पर बैठाकर खुद कहीं चली गई। छोटा भाई वहीं बैठ कर उसका इंतजार करता रहा, लेकिन वो नहीं लौटी।
ढूंढने के लिए दर-दर भटकी दादी
फिर काफी देर तक इंतजार करने के बाद भाई रोता हुआ शाम को घर आया और उसने पूरी बात दादी को बताई। दादी ने आसपास के लोगों और रिश्तेदारों के पास लड़की के बारे में पूछा, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद दादी ने पोती का अपहरण होने की शिकायत पुलिस को दी।
यह भी पढ़ें: आप के जिले में रहते हैं कितने प्रवासी- एक क्लिक में देखें पूरा डाटा
पोती के अपहरण का शक किया जाहिर
मामले की पुष्टि करते हुए ASP हमीरपुर राजेश कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला ने अज्ञात व्य्कति पर उसकी पोती का उपहरण करने का शक जाहिर किया है। पुलिस टीम द्वारा नाबालिग लड़की की तलाश की जा रही है। मंदिर के आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।