#अपराध

September 5, 2024

हिमाचल: स्कूल में घुस गए नशेड़ी- छात्रा से छेड़छाड़, 3 से की मारपीट

शेयर करें:

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर में छेड़छाड़ और मारपीट का मामले में पुलिस ने सात युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इन युवकों ने स्कूल परिसर में घुस कर एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और एक छात्र के साथ मारपीट की थी।

पीड़िता ने लिखित में दी शिकायत

मामले में पीड़िता ने पुलिस को छेड़छाड़ की लिखित में शिकायत दी है। पीड़िता ने बताया कि बीते शनिवार को अपनी एक सहपाठी के साथ ट्यूशन पढ़ने जा रही थी तो रास्ते में 8-10 लड़कों ने उसे अपशब्द कहे। इसके बाद यह सभी युवक सीटियां बजाते और पीछा करते हुए ट्यूशन सेंटर तक पहुंच गए। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर मूसलाधार बारिश शुरू, 6 जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी

स्कूल परिसर में छेड़छाड़ और मारपीट

आपको बता दें कि बीते शनिवार को केंद्रीय विद्यालय में जब छुट्टी हुई तो नशे की हालत में यह युवक डंडे से लैस होकर स्कूल में घुसे और छात्रों को पीटना शुरू कर दिया। इन युवकों ने छात्रा से छेड़छाड़ की और दो-तीन छात्रों को खींचते हुए स्कूल से बाहर ले गए। जबकि, इन्होंने एक छात्र की स्कूल परिसर में ही डंडो से पिटाई कर दी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: आग में चपेट में आए 4 पुलिसकर्मी, नष्ट कर रहे थे शराब

मौके से फरार हो गए थे युवक

बताया जा रहा है कि यह युवक जंगल के रास्ते से स्कूल कैंपस में घुसे थे। वहीं, जब स्कूल के शिक्षकों को छेड़छाड़ और मारपीट का पता चला तो उन्होंने बीच बचाव किया। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by @news4himachal

पुलिस हिरासत में 7 युवक, मामला दर्ज वहीं, अब मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए SP भगत सिंह ने कहा कि 7 युवकों को हिरासत में लिया गया है। इस मामले में चार नाबालिग आरोपियों से थाना सदर हमीरपुर में पूछताछ की जा रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल : फ्रिज में हुए धमाके ने छीन ली दो की जिंदगी, कमरे में कर रहे थे आराम तीन विद्यार्थियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने भारतीय न्यायिक संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में भारतीय न्याय संहिता और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में निष्पक्षता से जांच की जा रही है। पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें
ट्रेंडिंग न्यूज़
LAUGH CLUB
संबंधित आलेख